
sameera-reddy-talk-about-her-first-pregnancy
एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ( sameera reddy ) बहुत ही जल्द दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। आए दिन वह सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ फोटो शेयर करती हैं। एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'तेज' ( Tez ) में नजर आई थी। उन्होंने 2014 में बिजनेसमैन Akshai Varde से शादी रचा ली। जिसके बाद उन्होंने 2015 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया।
उन्होंने कहा, 'मैं शादी के कुछ ही महीने बाद प्रेग्नेंट हो गई थी। मैंने सोचा था कि प्रेग्नेंसी के बाद मैं फिर से वापसी करुंगी और वापस लाइम लाइट प्राप्त करुंगी। हालांकि मैं कभी ऐसा नहीं कर पाया। मैं उसके ठीक विपरीत रहीं।' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'शारीरिक तौर पर मेरे लिए यह बेहद ही बुरा था क्योंकि इसकी मैं कल्पना भी नहीं कर सकती थी। प्रेग्नेंसी मेरी लिए काफी मुश्किल भरी थी। '
पिछले महीने समीरा ने कुछ ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा था कि हर कोई करीना कपूर खान की तरह नहीं हो सकता है। जो प्रेग्नेंसी के थोड़े ही समय बाद वापस अपने पुराने रुप में आ जाए। एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं हर वक्त सुंदर नहीं रह सकती हूं। लेकिन मैं चाहती हूं कि मैं वापस आऊं और कहूं ऐसा रहना सही है।'
Published on:
27 Apr 2019 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
