
Samir Soni deleted his post against Kangana Ranaut
नई दिल्ली | एक्टर समीर सोनी (Samir Soni) टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं हाल ही में वो अपने एक पोस्ट के चलते सुर्खियों में आ गए थे। समीर सोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव (Samir Soni active on social media) रहते हैं, रिसेन्टली उन्होंने फैंस के साथ एक विचार शेयर किया। दरअसल उन्होंने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इंटरव्यू पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद लोग उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करने (Samir Soni trolled) लगे थे। समीर सोनी को लगातार मिल रहे बुरे कमेंट्स के बाद उन्हें अपना पोस्ट डिलीट (Samir Soni deleted his post against Kangana) करना पड़ा।
View this post on InstagramA post shared by Samir Soni (@samirsoni123) on
समीर सोनी ने ना सिर्फ अपना पोस्ट डिलीट किया बल्कि अपने फैंस से माफी भी (Samir Soni apologized fans) मांगी। समीर ने अपने इंस्टाग्राम पर रविवार की रात कंगना रनौत के वायरल इंटरव्यू पर एक पोस्ट शेयर (Samir Soni post against Kangana Ranaut) किया था। उन्होंने लिखा था- मैंने पहले भी कहा था कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत बहुत दुखद है और वो न्याय के हकदार हैं। लेकिन मैं उन लोगों के खिलाफ हूं जो अपने पर्सनल रीजन के कारण सुशांत की मौत का इस्तेमाल कर रहे हैं। मरे हुए इंसान के कंधे पर बंदूक रखकर चलाना बंद करो।
समीर के इस पोस्ट के बाद उन्हें ट्रोलर्स का लगातार सामना करना पड़ा और वो इससे परेशान (Samir Soni tensed by trollers) हो गए। समीर ने अपने ही फैंस का गुस्सा बढ़ता देख तुरंत पोस्ट डिलीट किया और दूसरा पोस्ट कर माफी भी मांगी। समीर ने अपने पोस्ट में लिखा- मुझे ट्रोल होने का पहला अनुभव देने के लिए धन्यवाद (Samir Soni thanked to fans for first trolling experience)। आज मैंने बहुत कुछ सीखा। सभी से माफी और प्यार।
बता दें कि कंगना रनौत लगातार सुशांत के निधन पर तरीके से जांच और पूछताछ करने की अपील कर रही (Kangana on Sushant death) हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों पर आरोप लगाए हैं। साथ ही नेपोटिज्म का पक्ष करने वाले आउटसाइडर्स को भी निशाने पर लिया है। जिसमें कई अभिनेत्रियों को उन्होंने आड़े हाथों लिया है। ट्विटर पर कुछ लोग कंगना रनौत के सपोर्ट (Sushant fans support Kangana Ranaut) में तो कुछ बाकी तापसी-स्वरा के समर्थन में नजर आ रहे हैं।
View this post on InstagramHow many people have to die for our society to change. 🙏🙏 #seekhelp #RIP #shushantsinghrajput
A post shared by Samir Soni (@samirsoni123) on
Published on:
22 Jul 2020 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
