31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाह के बाद की Sana Khan ने शेयर की फोटोज, बालों में लगाए गुलाब और मोगरे के फूल

एक्ट्रेस सना खान ( Sana Khan ) ने शेयर की लेटेस्ट तस्वीरें गुलाब और मोगरे के फूलों में सजी हुई आई नज़र सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Dec 30, 2020

Sana Khan Is Seen Adorned With Roses And Mogre Flowers

Sana Khan Is Seen Adorned With Roses And Mogre Flowers

नई दिल्ली एक्ट्रेस सना खान ( Sana Khan ) बेशक फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ चुकी हैं, लेकिन आज भी वह किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कुछ समय पहले वह अपनी शादी को लेकर खबरों में बनी थीं। जिसके बाद उन्होंने अपने हनीमून की भी तस्वीरें शेयर की थी। वह समय-समय पर अपनी लाइफ से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया के द्वारा अपने फैंस को देती ही रहती हैं। इस बीच अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की है। जिसमें वह गुलाब और मोगरे के फूलों से सजी हुई दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ें- राहुल महाजन ने किया Rakhi Sawant को लेकर बड़ा खुलासा, बोले- 'शादी के दो साल बाद भी नहीं मनाई सुहागरात'

सना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम ( Sana Khan Instagram ) पर लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट की है। इन तस्वीरों में वह नियॉन कलर की ड्रेस में नज़र आ रही हैं। साथ ही उन्होंने गुलाब और मोगरे के फूलों से सजे होने का भी राज बताया। सना ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि "वह हमेशा से ही इन्हें निकाह यानी कि शादी पर पहनना चाहती थी, लेकिन उनका ऑर्डर देना भूल गई थीं। पोस्ट में उन्होंने अपनी नसरीन दीदी को उनके निकाह पर यह लाने के लिए धन्यवाद दिया है। सना ने यह भी बताया कि वह इसे पहनने में दो दिन लेट हो गई है। बीजी शेड्यूल होने के चलते वह इन्हें पहन नहीं पाई। यह फूल खूबसूरत और ताजा लग हैं।"

आपको बता दें 20 नवंबर को सना खान ने सूरत के बिजनेसमैन अनस सैयद ( Anas Sayed ) से शादी कर ली थी। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियोज देख सभी काफी हैरान हो गए थे। शादी के बाद ही सना ने अपना नाम भी बदलते हुए सैयद सना खान ( Sayed Sana Khan ) रख लिया है। यह कपल कुछ समय कश्मीर में स्पॉट हुआ था।