
sana khan
पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट और अभिनेत्री सना खान ( Sana Khan ) , बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान ( Salman Khan ) के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। दोनों ने साथ में फिल्म 'जय हो' भी की है। हाल ही सना खान का अपने बॉयफ्रेंड और डायरेक्टर मेलविन लुईस ( melvin louis ) से ब्रेकअप हो गया। इसके बाद वे पूरी तरह टूट चुकी हैं। वे पूरी से तरह से ब्रेकअप के दर्द से अभी उभर नहीं पाई हैं। पहले वे अपनी दर्द की दास्तां सुनाते हुए रोती नजर आईं तो अब एक और बड़ा खुलासा किया है।
हाल ही उन्होंने एक सनसनीखेज खुलासे करते हुए कहा कि मेलविन लुईस की मन में खोट था और वे अक्सर मुझे सलमान खान से दूर रहने की बात कहते थे। जबकि सलमान के परिवार से मेरे बेटी जैसे रिश्ते हैं। लेकिन अब जब सलमान को इस बात का पता चलेगा तो लगता है लुईस की खैर नहीं। कहते हैं सलमान या किसी से दुश्मनी मोल नहीं लेते और अगर किस बात को वे गंभीरता से ले लेते हैं तो फिर उसका इंडस्ट्री में में आसानी से नहीं जीने देते हैं।
हाल ही एक इंटरव्यू में सना ने कहा, 'लुईस मुझे लगातार धोखा देता रहा। यहां तक कि उन्होंने उन पर पिटने के भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वे सनकी है और हमेशा मेरे को लेकर उनके दिल में काला रहता था। मैं क्या कर रही हूं? किससे बात कर रही हूं? कहां जा रही हूं?' उसने एक दफा अर्जुन बिजलानी को लेकर भी ऐसी बातें की थीं। तब उसने कलर्स वालों से सीन डिलीट करने तक के लिए कहा था।'
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों सना खान ने लिखा था कि 'मुझे ये जानकर बहुत दुख हुआ था कि उसने एक छोटी लड़की को प्रेग्नेंट कर दिया था। वो अपनी स्टूडेंट के साथ फ्लर्ट करता था। मैं ये उसके बारे में ये सब जानकर बुरी तरह डर गई। इसलिए वो आजतक स्ट्रगल कर रहा है। भगवान उन्हें सजा देंगे।'
Updated on:
11 Apr 2020 05:57 pm
Published on:
11 Apr 2020 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
