29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sanam Teri Kasam Sequel: बड़ा अपडेट आया सामने, नई स्टारकास्ट, कहानी और फिल्म का नाम हुआ रिवील

Sanam Teri Kasam Sequel: फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के पार्ट 2 पर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। इसके टाइटल से लेकर इसकी कहानी सुनकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Sanam Teri Kasam Sequel

Sanam Teri Kasam Sequel

Sanam Teri Kasam Sequel: बॉलीवुड की फेमस फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की लव स्टोरी और उसकी दर्दनाक अंत हर किसी को याद होगा। एक सच्चे प्यार की कहानी कैसे खत्म होती है उस फिल्म ने शानदार दिखाया था। वहीं फिल्म एक बार फिर चर्चा में आ गई है। फैंस इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो मेकर्स ने खत्म कर दिया है। खबर है कि इस सुपरहिट फिल्म का पार्ट 2 जल्द आएगा। साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में हर्षवर्धन राणे और और मारवा होकेन की जोड़ी को खूब प्यार मिला था। इस फिल्म की सक्सेस के 9 साल बाद दूसरे पार्ट को लाने की तैयारी चल रही है। जिसे सुनकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं, पर इसमें एक बड़ी अपडेट ये है कि जो एक्टर और एक्ट्रेस पहले पार्ट में दिखाए गए थे वो दूसरे में नहीं होंगे।

फिल्म 'सनम तेरी कसम' का बनेगा सीक्वल (Sanam Teri Kasam Sequel)

फिल्म के डायरेक्टर राधिका राव और विनय सपरु ने इस फिल्म के सीक्वल पर चुप्पी तोड़ी है। डायरेक्टर ने कहा इस फिल्म के सीक्वल पर काम चल रहा है। फिल्म की कास्टिंग स्टार्ट हो गई है। ऐसे में कह सकते हैं कि पुराने दोनों स्टार्स इसका हिस्सा नहीं होंगे। हर्षवर्धन राणे और मारवा होकेन अपनी फिल्म के सीक्वल में देखने को नहीं मिलेंगे। दोनों के फैंस इस खबर के बाद काफी निराश हो रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में कोई दूसरे स्टार इन दोनों की जगह नहीं ले पाएंगे।

यह भी पढ़ें : नताशा को हार्दिक से तलाक के बाद हुआ दोबारा प्यार! एक कमेंट से खुली पोल

मेकर्स फिल्म की कहानी को नए तरीके से नए कैरेक्टर के साथ स्क्रीन पर लेकर आएंगे। पहले फिल्म के लीड स्टार्स की कास्टिंग होगी। उसके बाद ही दूसरे किरदार की कास्टिंग पर काम किया जाएगा। मेकर्स दूसरे पार्ट में नए  चेहरों को लाना चाहते हैं।  वहीं फिल्म का नाम भी सामने आ रही है। खबर है कि ‘सनम तेरी कसम’ के सीक्वल का नाम ‘जानम तेरी कसम’ हो सकता है। फिल्म की कहानी में लीड एक्ट्रेस को एक सिंगर दिखाया जाएगा। कह सकते हैं कि इसकी कहानी लगभग ‘आशिकी 2’ जैसी हो सकती है। अभी तक मेकर्स की तरफ से इन खबरों को कंफर्म नहीं किया गया है। इस खबर ने फैंस की धड़कनों को बढ़ा दिया है। हर कोई इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहा है।

Story Loader