
Sanam Teri Kasam Sequel
Sanam Teri Kasam Sequel: बॉलीवुड की फेमस फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की लव स्टोरी और उसकी दर्दनाक अंत हर किसी को याद होगा। एक सच्चे प्यार की कहानी कैसे खत्म होती है उस फिल्म ने शानदार दिखाया था। वहीं फिल्म एक बार फिर चर्चा में आ गई है। फैंस इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो मेकर्स ने खत्म कर दिया है। खबर है कि इस सुपरहिट फिल्म का पार्ट 2 जल्द आएगा। साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में हर्षवर्धन राणे और और मारवा होकेन की जोड़ी को खूब प्यार मिला था। इस फिल्म की सक्सेस के 9 साल बाद दूसरे पार्ट को लाने की तैयारी चल रही है। जिसे सुनकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं, पर इसमें एक बड़ी अपडेट ये है कि जो एक्टर और एक्ट्रेस पहले पार्ट में दिखाए गए थे वो दूसरे में नहीं होंगे।
फिल्म के डायरेक्टर राधिका राव और विनय सपरु ने इस फिल्म के सीक्वल पर चुप्पी तोड़ी है। डायरेक्टर ने कहा इस फिल्म के सीक्वल पर काम चल रहा है। फिल्म की कास्टिंग स्टार्ट हो गई है। ऐसे में कह सकते हैं कि पुराने दोनों स्टार्स इसका हिस्सा नहीं होंगे। हर्षवर्धन राणे और मारवा होकेन अपनी फिल्म के सीक्वल में देखने को नहीं मिलेंगे। दोनों के फैंस इस खबर के बाद काफी निराश हो रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में कोई दूसरे स्टार इन दोनों की जगह नहीं ले पाएंगे।
मेकर्स फिल्म की कहानी को नए तरीके से नए कैरेक्टर के साथ स्क्रीन पर लेकर आएंगे। पहले फिल्म के लीड स्टार्स की कास्टिंग होगी। उसके बाद ही दूसरे किरदार की कास्टिंग पर काम किया जाएगा। मेकर्स दूसरे पार्ट में नए चेहरों को लाना चाहते हैं। वहीं फिल्म का नाम भी सामने आ रही है। खबर है कि ‘सनम तेरी कसम’ के सीक्वल का नाम ‘जानम तेरी कसम’ हो सकता है। फिल्म की कहानी में लीड एक्ट्रेस को एक सिंगर दिखाया जाएगा। कह सकते हैं कि इसकी कहानी लगभग ‘आशिकी 2’ जैसी हो सकती है। अभी तक मेकर्स की तरफ से इन खबरों को कंफर्म नहीं किया गया है। इस खबर ने फैंस की धड़कनों को बढ़ा दिया है। हर कोई इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहा है।
Published on:
01 Sept 2024 02:36 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
