नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ काम कर चुके एक्टर संदीप नाहर (Sandeep Nahar) की सुसाइड (Suicide) ने हर किसी को चौंका दिया है। 15 फरवरी को संदीप ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें अपनी आपबीती बताई थी। संदीप ने वीडियो में बताया था कि वो अपनी पत्नी से बेहद परेशान थे। संदीप की आत्महत्या के पीछे का असल सच मुंबई पुलिस की साइबर सेल पता लगाने की कोशिशों में लगी हुई है। वहीं इस बीच संदीप की पत्नि को लेकर भी एक बड़ी जानकारी भी सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, संदीप को अस्पताल में मृत घोषित किए जाने के बाद उनकी पत्नी बिना किसी को बताए डेड बॉडी को घर लेकर चली गई।
अस्पताल से चुपके से डेड बॉडी घर लेकर गई पत्नी
पुलिस ने बताया कि संदीप नाहर को लेकर उनकी पत्नी अस्पतालों के चक्कर लगा रही थीं। एक ने उन्हें एडमिट करने से मना कर दिया। फिर दूसरे अस्पताल ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद कंचन बिना किसी को बताए संदीप की डेड बॉडी को लेकर घर पहुंच गई और उसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी। वहीं संदीप का दरवाजा भी कंचन ने कारपेंटर वाले के साथ मिलकर तोड़ा था। संदीप का शरीर फांसी पर झूल रहा था जिसे कंचन ने दो लोगों की मदद से नीचे उतारा और उसके बाद उसे अस्पताल लेकर गईं।
संदीप नाहर ने वीडियो में पत्नी कंचन पर लगाए हैं गंभीर आरोप
पुलिस कारपेंटर का बयान भी दर्ज करेगी। इसके अलावा संदीप के वीडियो के आधार पर उनकी पत्नी कंचन पर आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस ने संदीप की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि पत्नी कंचन से दिवंगत एक्टर का रिश्ता सच में कैसा था। वीडियो में संदीप ने मानसिक तनाव का जिक्र किया था। जिसके लिए उन्होंने पत्नी को जिम्मेदार बताया था। बता दें कि संदीप ने फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त का किरदार निभाया था। वहीं फिल्म केसरी में अक्षय कुमार के साथ अहम किरदार निभाया था।