बॉलीवुड

संदीप वांगा ने जावेद अख्तर पर निकाली भड़ास, बोले- बेटे की नसीहत नहीं, ‘मिर्जापुर’ में हैं खूब गाली गलौज…

Sandeep Reddy Vanga On Javed Akhtar: जावेद अख्तर को डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने कहा- अगर मेरी फिल्म खराब थी तो मिर्जापुर को आप क्या कहेंगे? जिसमें केवल गालियां ही हैं...    

2 min read
Feb 06, 2024
संदीप रेड्डी वांगा ने दिया जावेद अख्तर को करारा जवाब

Javed Aktar And Sandeep Reddy Vanga: डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' की जावेद अख्तर ने खूब आलोचना की थी। अब ऐसे में डायरेक्टर ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने जावेद अख्तर से बेटे फरहान अख्तर की फिल्म मिर्जापुर के लिए जवाब मांगा हैं, उन्होंने कहा- मैंने मिर्जापुर नहीं देखी, क्योंकि उसमें देखने लायक कुछ नहीं हैं केवल गालियों हैं...

जावेद अख्तर पर फूटा संदीप वांगा का गुस्सा (Sandeep Reddy Vanga On Javed Akhtar)
एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा, ये साफ है कि जावेद अख्तर ने मेरी फिल्म नहीं देखी है। जब कोई बिना फिल्म देखे बात कर रहा है तो मैं उनके बारे में क्या कह सकता हूं? मैं एक बात कहना चाहूंगा कि वो आर्ट पीस के ऊपर पत्थर फेंक रहे हैं। वे पहले अपने आसपास हो रही चीजों को भी देखें।

'मिर्जापुर के समय कहां थे जावेद अख्तर'- संदीप वांगा (Sandeep Vanga On Mirzapur)
संदीप ने आगे कहा- जब उनके बेटे फरहान अख्तर मिर्जापुर बना रहे थे तब उन्होंने यही बात फरहान को क्यों नहीं बताई। उन्हें नसीहत क्यों नहीं दी। दुनियाभर की गाली मिर्जापुर में है। मैंने पूरा शो नहीं देखा है। जब इस शो को आप देखेंगे तो आपतको उल्टियां आने लगेंगी। वह अपने बेटे के काम पर नजर क्यों नहीं रख रहे।

बता दें, जावेद अख्तर ने कहा था कि 'एनिमल' फिल्म में कोई आदमी किसी औरत से अपना जूता चाटने के लिए कहता है या वो कहता है कि महिला को थप्पड़ मारना ठीक है और वो फिल्म सुपरहिट साबित हो जाती है। तो यह हमारे लिए बहुत खतरनाक है।

यह भी पढ़ें: जब ऐश्वर्या राय ने किया अभिषेक बच्चन को बर्थडे विश, यूजर्स बोले- लगता है सब...

Published on:
06 Feb 2024 09:31 am
Also Read
View All

अगली खबर