28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी सलमान खान और ‘एनिमल’ डायरेक्टर संदीप रेड्डी की होने वाली थी लड़ाई, अब साथ में करेंगे फिल्म

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल' के बाद निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा सलमान खान बनाने जा रहे हैं फिल्म। दोनों के बीच पुराना मनमोटा हुआ खत्म

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Feb 06, 2024

sandeep_reddy_vanga_next_film_with_salman_khan.jpg

संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' को बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई किया है। फिल्म एनिमल के बाद निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा अपनी अगली फिल्म सुपरस्टार सलमान खान के साथ करने की खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट के मताबिक डाइरेक्टर ने सलमान खान को स्क्रिप से रेबरु करा दिया है। ये फिल्म एक डार्क क्राइम एक्शन थ्रिलर होगी। इसी बीच वांगा और सलमान के बीच मनमोटाव वाला पुराना किस्सा मीडिया चर्चा में आ गया है।

2019 में छिड़ा था कोल्ड वॉर
खबरों के मुताबिक सलमान खान और संदीप रेड्डी वांगा के बीच पिछले सालों में कोल्ड वॉर छिड़ा था।
साल 2019 में संदीप रेड्डी वांगा की 'कबीर सिंह' के सक्सेस के बाद डाइरेक्टर ने अपने दूसरे प्रोजेक्ट रणबीर कपूर के साथ काम करना शुरू कर दिया था। अपनी अगली फिल्म का नाम ‘डेविल’ रखा था के रखा गया था।

जब डाइरेक्टर ने की थी चोरी
फिल्म 'किक' में सलमान के किरदार का नाम देवी लाल सिंह था। जिसे 'डेविल' भी कहा जाता था। इस फिल्म का डायलॉग ‘आप डेविल के पीछे, डेविल आपके पीछे। टु मच फन।’ काफी फेमस हुआ था। वांगा के दूसरे फिल्म के दौरान ही सलमान की 'किक 2' के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा था। सलमान की इस फिल्म का टाइटल था ‘डेविल इज बैक’ था। चर्चा थी कि ये दोनों फिल्में एक ही समय पर रिलीज होंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान संदीप के फिल्म टाइटल से नाखुश थे। तभी से इन दोनों के बीच कोल्ड वॉर शुरू हुआ था


यह भी पढ़ें: सड़क पर भीख मांग रहे बिग बॉस फेम शिव ठाकरे, बुरा हुआ हाल, चेहरा देख डर गए लोग!

‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस में मचाया धमाल
समय के साथ सलमान खान के दूसरे प्रोजेक्ट्स के चलते 'किक 2' का काम रुक गया। सलमान ने अपनी 'दबंग 2' और अन्य फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी थी। संदीप रेड्डी वांगा ने अपने 'डेविल' का नाम 'एनिमल' रख दिया। फिल्म एनिमल ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपए कलेक्शन किया है। फिल्म रिलीज होते ही थिएटर्स में लोगों को पसंद आने लगी थी। सालों की नाराजगी के बाद दोनों एक साथ का करेगें।