
Sania Mirza करने जा रहीं डिजिटल डेब्यू, फिक्शन सीरीज में आएंगी नजर
मुंबई। टेनिस की मशहूर खिलाड़ी सानिया मिर्जा ( Sania Mirza ) एमटीवी निषेध अलोन टूगेदर ( MTV Nishedh Alone Together ) के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। उन्होंने कहा है कि इस शो का उद्देश्य तपेदिक (टीबी) के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। सानिया फिक्शन सीरीज में भूमिका निभाएंगी।
'टीबी पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक'
टीवी शो एमटीवी निषेध का प्रीमियर इस साल जनवरी में हुआ था, जिसका मकसद टीबी ( Tuberculosis ) के बारे में जागरूकता बढ़ाने का और उचित दवा लेने के महत्व के बारे में बताने का था। सानिया ने कहा, 'टीबी हमारे देश की सबसे पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। टीबी के आधे मामले तो 30 वर्ष से कम उम्र वाले लोगों के हैं। इस बीमारी से निपटने और धारणा में बदलाव लाने की तुरंत जरूरत है।'
'यह सकारात्मक परिवर्तन लाएगी'
उन्होंने आगे कहा, 'एमटीवी निषेध अलोन टुगेदर अनोखे और असरदार तरीके से बताती है कि आज का युवा ऐसे मुद्दों के बारे में अधिक जागरूक, संवेदनशील और सचेत है जो हमारे देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं। टीबी से लगातार खतरा है और महामारी के कारण तो यह और बढ़ गया है। ऐसे में टीबी पर अंकुश लगाने की लड़ाई पहले से कहीं अधिक कठिन हो गई है और इसीने मुझे इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के लिए प्रेरित किया है। मुझे उम्मीद है कि यह सकारात्मक परिवर्तन लाएगी।'
सोशल मीडिया हैंडल पर होगी लॉन्च
यह शो एक युवा जोड़े विक्की और मेघा (सैयद रजा अहमद ( Syed Raza Ahmed ) और प्रिया चौहान ( Priya Chauhan ) द्वारा अभिनीत) की चुनौतियों के बारे में हैं। इस शो में सानिया को लॉकडाउन के दौरान युवा जोड़ों के सामने आई चुनौतियों पर चर्चा करते हुए देखा जाएगा। शो में अक्षय नलवाडे और अश्विन मुशरान भी हैं। 5-एपिसोड की श्रृंखला नवंबर के आखिरी हफ्ते में एमटीवी इंडिया और एमटीवी निषेध के सोशल मीडिया हैंडल पर लॉन्च होगी।
Published on:
12 Nov 2020 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
