27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sanjana Sanghi सुशांत को याद कर हुईं भावुक, लिखा- उम्मीद है तुम सब देख रहे होंगे

दिल बेचारा (Dil Bechara) में सुशांत की कोस्टार संजना सांघी (Sanjana Sanghi) ने भी रिलीज से एक दिन पहले सुशांत को याद किया। उन्होंने सुशांत के लिए एक भावुक कर देने वाला मैसेज लिखा था।

2 min read
Google source verification
sushant_singh_rajput.jpg

sushant singh rajput dil bechara

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज होने के बाद फैंस ने अपनी भावनाएं सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की। फिल्म रिलीज होने से पहले बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने 'दिल बेचारा' के पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किए। दिल बेचारा में सुशांत की कोस्टार संजना सांघी (Sanjana Sanghi) ने भी रिलीज से एक दिन पहले सुशांत को याद किया। उन्होंने सुशांत के लिए एक भावुक कर देने वाला मैसेज लिखा था।

संजना सांघी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Sanjana Sanghi Instagram) से सुशांत के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'मेरे मैनी, मैं उम्मीद करती हूं कि आप हमें देख रहे होंगे, हमें आशीवार्द दे रहे होंगे और हमारे ऊपर मुस्कुरा रहे होंगे जैस हम तुम्हारी ओर देख रहे हैं, खोज रहे हैं समान भागों में विस्मय और अविश्वास।'

'जैसे मुकेश छाबरा ने बिल्कुल सही कहा था, हम दोनों की पहली डेब्यू फिल्म तुम्हारी आखिरी कैसे हो सकती है? जिंदगी कभी-कभी सही नहीं होती। इस अविश्वसनीय रूप से कठिन रास्ते के माध्यम से किसी भी तरह बहादुर करने के लिए हमें ज्ञात और अज्ञात तरीकों से ताकत देने के लिए धन्यवाद। हम हर मिनट ताकत महसूस कर सकते हैं। इतने सारे काले बादलों के बीच यह एकमात्र चांदी का अस्तर है। दिन आ चुका है। ये दिल बेचारा का दिन है।' उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुबंई (Mumbai) स्थित अपने घर में फांसी लगा ली थी। फैंस अभी तक उनकी मौत के गम से बाहर नहीं निकल पाए हैं। आए दिन फैंस सोशल मीडिया पर सुशांत को याद करते हैं। वहीं, पुलिस सुशांत के आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। जिसके तहत लगभग 40 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। इसमें सुशांत के परिवार वाले, करीबी दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री के लोग शामिल हैं। एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन अभी तक सुशांत की मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है।