27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Guru Randhawa की मिस्ट्री गर्ल का हुआ खुलासा, ‘मेहंदी वाले हाथ’ में नज़र आएंगी संजना संघी

सिंगर गुरु रधांवा ( Guru Randhawa ) संग नज़र आएंगी एक्ट्रेस संजना संघी ( Sanjana Sanghu ) 'मेंहदी वाले हाथ' ( Mehendi Wale Haath ) सॉन्ग वीडियो का फर्स्ट लुक हुआ आउट फिल्म 'दिल बेचारा' ( Dil Bechara ) से किया था बॉलीवुड में डेब्यू

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jan 11, 2021

Sanjana Sanghi will Be Seen In Guru Randhawa Music Video

Sanjana Sanghi will Be Seen In Guru Randhawa Music Video

नई दिल्ली। सिंगर गुरू रंधावा ( Guru Randhawa ) इंडस्ट्री का ऐसा नाम बन चुके हैं, जिन्होंने बेहद ही कम समय में सफलता को गले लगाया है। उनका पंजाब इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का सफर बेहद ही खास है। उनके गानों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। यह कहना गलत नहीं होगा कि गुरू रंधावा के ही गानों से महफिल सजती है। फिर चाहे वह 'नाच मेरी रानी' ( Naach Meri Rani ), बेबी गर्ल ( Baby Girl ), 'लगदी पंजाबी दी' ( Lagdi Punjab Di ) हो। वहीं एक बार फिर से वह अपने एक गाने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब उनका 'मेहंदी वाले हाथ' ( Mehendi Wale Haath ) गाना जल्द रिलीज होने वाला है जिसका फैंस इंजतार कर रहे हैं।

यह बात जानकर आपको थोड़ी हैरानी होगी कि 'दिल बेचारा' ( Dil Bechara ) से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली संजना सांघी ( Sanjana Sanghi ) गुरु के अपकमिंग सॉन्ग वीडियो में नज़र आने वाली है। मेहंदी वाले हाथ गाने में संजना गुरू के अपोजिट नज़र आने वाली हैं। जिसका पहला लुक सामने आ चुका है। बता दें दिल बेचारा फिल्म में संजना दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Dil Bechara ) के अपोजिट नज़र आई थीं। खैर, गाने का फर्स्ट लुक फैंस को काफी पसंद आया। संजना के नए लुक की भी खूब तारीफ हुई। 14 जनवरी को यह गाना रिलीज़ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- राजद्रोह केस: बॉम्बे हाई कोर्ट से Kangana Ranaut को मिली बड़ी राहत, 25 जनवरी तक नहीं होगी गिरफ्तारी

मेंहदी वाले हाथ के फर्स्ट लुक की बात करें तो इसमें संजना दुल्हन के अवतार में नज़र आ रही हैं। वहीं गुरु फौजी बने हुए नज़र आ रहे हैं। साथ ही वह अपने हाथों में बंदूक थामे हुए भी नज़र आ रहे हैं। "मेहंदी वाले हाथ" को साचते एंड परंपरा ने म्यूजिक दिया है। वहीं, गाने के बोल सईद कादरी ( Sayeed Quadri ) ने लिखे हैं। इस गाने को अरविंद खैरा ( Arvind Khera ) ने डॉयरेक्ट किया है। गुरु के नए गाने को लेकर उनके फैंस जमकर कमेंट कर उन्हें विश कर रहे हैं।