
sanjay dutt and siddharth malhotra
‘गंगाजल’ और ‘राजनीति’ जैसी दमदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके प्रकाश झा अब एक बार फिर एक नई फिल्म से बॅाक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में संजय दत्त और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। राजनीति पर आधारित फिल्में बना चुके प्रकाश इस बार डकैती पर बेस्ड फिल्म लेकर हाजिर होने वाले हैं।
जी हां, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म डकैती पर आधारित होगी। हालांकि इससे अधिक जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है।
संजय दत्त ने हाल में फिल्म ‘टोरबाज’ की शूटिंग खत्म की है। इसके अलावा वजह जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन की ‘कलंक’, यशराज की ‘शमशेरा’, ‘हाउसफुल 4’, ‘साहब बीवी और गैंग्स्टर 3’, ‘प्रस्थानम’ और ‘पानीपत’ जैसी बड़ी फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं। कहा जा सकता है कि यह साल संजय के लिए बेहद खास है। इन सबके अलावा इस 29 जून को संजय की बॅायोपिक संजू भी रिलीज होगी।
इस फिल्म से अभिनेता के जज्बात जुड़े हैं, यही कारण है कि यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है। फिल्म संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं। अब तक फिल्म का ट्रेलर, पोस्टर्स और 2गाने सामने आ चुके हैं। जनता द्वारा इसे काफी पसंद किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा का कॅरियर ग्राफ इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा। हाल में उनकी फिल्म ‘अय्यारी’ आई थी लोकिन वह बॅाक्स ऑफिस पर कुछ खास कामयाब नहीं हो पाई। अब संजय और सिद्घार्थ दोनों ही चाहते हैं कि फिल्म की शूटिंग इसी साल के आखिरी तक शुरु हो जाए। हालांकि अभी निर्देशक फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं।
Updated on:
11 Jun 2018 08:51 am
Published on:
11 Jun 2018 08:48 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
