22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sanjay Dutt Birthday: संजय दत्त को स्टारडम वापस दिलाने वाली वो फिल्म, जो पहले शाहरुख को मिली थी

Sanjay Dutt Birthday: सजंय दत्त को ये रोल ऐसा रास कि फिल्म के किरदार के नाम से ही उनको लोग बुलाने लगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Shahrukh khan Sanjay Dutt

शाहरुख खान और संजय दत्त एक कार्यक्रम में एक साथ।

Sanjay Dutt Birthday: संजय दत्त आज यानी 29 जुलाई को अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। सुनील दत्त और नर्गिस के बेटे सजंय दत्त को 2 नामों से खूब जाना जाता है। एक है संजू बाबा और दूसरा मुन्ना भाई। ये दूसरा नाम उनको 2003 में आई उनकी फिल्म 'मुन्नाभाई MBBS' से मिला। संजय दत्त के स्टारडम को नई ऊंचाईयां देने वाली ये फिल्म दरअसल शाहरुख खान को ऑफर की गई थी। शाहरुख का फिल्म ना करना संजय दत्त के लिए बड़े फायदा का सौदा साबित हुआ।

शाहरुख ने क्यों नहीं की थी ये फिल्म
राजकुमार हिरानी ने मुरली प्रसाद शर्मा उर्फ मुन्ना के किरदार के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया था। ये बात एक इंटरव्यू में खुद शाहरुख खान ने कही थाी। शाहरुख ने कहा था कि मुझे कहानी पसंद आई थी लेकिन मैं रीढ़ की हड्डी की तकलीफ से गुजर रहा था। मैं हिरानी को झूठा दिलासा देकर उसकी फिल्म को लटकाना नहीं चाहता था इसलिए मैंने उनसे मना कर दिया था।

यह भी पढ़ें: 'गदर 2' में वो कौन से सीन, जिन पर 'गदर' की तरह फिर से देश करेगा गर्व? सनी देओल ने दिया जवाब