15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैंसर ने संजू बाबा की जिंदगी में मचाया कोहराम, पहले मां ने छोड़ा साथ, अब खुद भी हुए बीमारी के शिकार

Sanjay Dutt Diagnosed With Cancer : संजय दत्त को हुआ लंग्स कैंसर, मां नरगिस को था ब्लड कैंसर संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा भी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं

2 min read
Google source verification

image

Soma Roy

Aug 12, 2020

sanjay_dutt1.jpg

Sanjay Dutt Diagnosed With Cancer

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Actor Sanjay Dutt) के जेल से निकलने बाद उन्होंने अपनी दूसरी पारी शुरू की थी। एक के बाद एक अच्छी फिल्में करके उनके करियर की डूबती नैय्या दोबारा पटरी पर लौट ही रही थी। तभी उन्हें लंग्स कैंसर (Lung Cancer) के होने का पता चला। जिसके चलते संजू बाबा ने एक बार फिर रुपहले पर्दे से ब्रेक ले लिया है। वैसे संजय दत्त का नाता कैंसर से काफी पहले से रहा है। इस बीमारी के चलते पहले जहां उन्होंने अपनी मां नरगिस (Nargis Dutt) को खो दिया था। वहीं उनकी पहली पत्नी को भी ब्रेन ट्यूमर हो गया था। अब संजय खुद भी कैंसर के शिकार हो गए हैं।

साल 1981 में फिल्म रॉकी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले संजय दत्त ने जल्द ही बॉलीवुड में अपना एक मुकाम बना लिया। उनकी अदाकारी और दूसरों से जुदा अंदाज के चलते वे दर्शकों के दिलों पर राज करने लगे। मुन्नाभाई एमबीबीएस से लेकर अग्निपथ तक में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया। मगर पर्सनल लाइफ की बात करें तो संजू बाबा की जिंदगी में काफी उतार—चढ़ाव देखने को मिले। संजय दत्त (Sanjay Dutt) की मां नरगिस को भी कैंसर था। अपने बीते दिनों को याद करते हुए संजय ने कहा कि साल जब मेरी मां स्लोन केटरिंग मेमोरियल अस्पताल से लौटीं तो उनका लीवर खराब हो चुका था। उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डेढ़ से दो साल तक उनका वहां इलाज चला, लेकिन 3 मई 1981 को उन्होंने कैंसर की इस जंग को लड़ते हुए दम तोड़ दिया था। उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उस वक्त अस्पताल वालों ने उन्हें अंदर नहीं आने दिया था। अगर वे अपनी मां से मिलते तो शायद उन्हें कुछ और दिन बचाया जा सकता था।

वर्षों बीतने के बाद भी संजय दत्त को आज भी ऐसा लगता है कि उनकी मां को कुछ दिन और बचाया जा सकता था। मगर आखिरी वक्त पर भी उन्हें मां से नमिलने दिए जाने के फैसले की टीस उनके मन में आज तक है। इसके अलावा संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा भी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थी। जिनकी बाद में मौत हो गई थी। उस वक्त भी उन्हें काफी धक्का लगा था। ऐसे में अब संजय खुद लंग्स कैंसर के शिकार है इसलिए उन पर दुखों का और पहाड़ टूट पड़ा है। फैंस ये खबर सुनकर काफी शॉक्ड हैं। वे उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं।