
Sanjay dutt
संजय दत्त पिछले कुछ दिनों से अपनी बायोपिक को लेकर सुर्खियों में हैं। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने फिल्म 'संजू' में उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को पर्दे पर दिखाया है। फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स आॅफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। बता दें कि फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभाई है। इस फिल्म से अगर किसी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है तो वह हैं खुद संजय दत्त।
फिल्म से सबसे ज्यादा फायदा संजय दत्त को:
फिल्म 'संजू' से सबसे ज्यादा फायदा अभिनेता संजय दत्त को हुआ है। संजय को इस फिल्म से सबसे बड़ा फायदा तो यह हुआ कि इस फिल्म ने लोगों के मन में उनकी खलनायक वाली इमेज को बदल दिया। इस फिल्म से राजकुमार हिरानी उनकी छवि सुधारने में कामयाब रहे।
इतने करोड़ में बेची खुद की कहानी:
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संजय दत्त ने अपनी कहानी करीब 8 या 9 करोड़ रुपए में बेची है। यह रकम संजय दत्त एक फिल्म के लिए लेते हैं। दूसरा उन्होंने फिल्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करते समय फिल्म से प्रॉफिट की भी डिमांड की थी। फिल्म बॉक्स आॅफिस पर अच्छी कमाई कर रही है तो संजय को भी उनका प्रॉफिट लगातार मिल रहा है। यह फिल्म इस साल की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। इस लिहाज से संजय दत्त भी करोड़ों में कमा रहे हैं वो भी रोज़।
11 दिनों में कमाए इतने करोड़:
फिल्म 'संजू'पहले दिन से बॉक्स आॅफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। ओपनिंग डे पर ही यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई। इस फिल्म ने पिछले 11 दिनों में वर्ल्डवाइड करीब 460 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। बता दें कि कमाई के मामले में इस फिल्म ने कई बॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Published on:
11 Jul 2018 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
