scriptsanjay dutt had an affair with this actress | पहली पत्नी को भूल इस अभिनेत्री के साथ था संजय दत्त का अफेयर, पत्नी के अंतिम समय में संजय दत्त लड़ा रहे थे इश्क | Patrika News

पहली पत्नी को भूल इस अभिनेत्री के साथ था संजय दत्त का अफेयर, पत्नी के अंतिम समय में संजय दत्त लड़ा रहे थे इश्क

locationनई दिल्लीPublished: Dec 13, 2021 02:50:08 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

लोग संजू बाबा के हर अंदाज पर फिदा हैं मगर संजू बाबा की लव लाइफ ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। आज हम आपको संजय दत्त की पहली पत्नी (Sanjay Dutt First Wife Richa Sharma) ऋचा शर्मा के बारे में बताएंगे।

sanjay-dutt-madhuri-dixit-richa-sharma-sanju-movie.jpg
बॉलीवुड में 'खलनायक' की इमेज रखने वाले सुपर स्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने बॉलीवुड को एक से बढ़ कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। बॉलीवुड के स्टार कपल सुनील दत्त और अभिनेत्री नर्गिस के घर में पैदा हुए संजय दत्त का जीवन हमेशा ही लोगों के लिए चर्चा का विषय रहा है। संजय दत्त की जिंदगी उनकी फिल्मों की तरह ही रही है, जिसमें कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। कभी किस्मत तो कभी खुद की चूक संजू ने जीवन में कई परेशानियों को झेला और उन पर फतेह हासिल की है। संजय दत्त के ऊपर फिल्माई गई एक फ़िल्म काफी समय पहले आई थी। जिसका नाम ‘संजू’ था। इस फिल्म में उनके जीवन से जुड़ी कई बातों की चर्चा की गई थी। लेकिन आज हम जिस कहानी की बात करने वाले वह थोड़ा हटकर है।यह कहानी है उनकी पहली पत्नी से जुड़ी। संजय दत्त (Sanjay Dutt) की पहली पत्नी रिचा शर्मा (Richa Sharma) की कुछ समय पहले 25वीं डेथ एनिवर्सरी थी। महज 32 साल की उम्र में रिचा 10 दिसंबर, 1996 को दुनिया छोड़कर चली गई थी। उनकी मौत कैंसर की वजह से हुई थी। उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम किया और फिर संजय दत्त से शादी कर ली थी। शादी के करीब डेढ़ साल बाद ही पता चला था कि उनको ब्रेन ट्यूमर है। रिचा का इलाज अमेरिका में चला और संजय अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहते थे। इसी बीच संजय-माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के अफेयर के बाद शादी की बातें उड़ी। ये बात रिचा के कानों तक भी पहुंची। पति संजय की दूसरी शादी की बात सुनकर वे अपनी शादीशुदा जिंदगी बचाने इलाज छोड़कर यूएस से मुंबई तक आ गई थीं। आपको बताते हैं क्या था पूरा किस्सा...
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.