
यह भी पढ़ें
जिस ताज का भारत को था 21 सालों से इंतजार, सिर पर सजते ही छलक गए हरनाज संधू के आंसू, देखें इस शानदार लम्हें की तस्वीरें
गौरतलब हो कि जब एक तरफ संजय दत्त की पहली पत्नी बीमार थी। तब दूसरी तरफ़ संजय दत्त किसी दूसरी अभिनेत्री के साथ इश्क लड़ाने की तैयारी कर रहें थे या इश्क लड़ा रहें थे। जी हां और ये अभिनेत्री कोई ओर नहीं बल्कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) थी। जिनके साथ अफेयर के बाद शादी की बातें ख़ूब उड़ी। वहीं जब ये बातें रिचा के कानों तक पहुंची। तो वह पति संजय दत्त की माधुरी दीक्षित के साथ दूसरी शादी की बात सुनकर अपनी शादी बचाने के लिए रिचा इलाज छोड़कर यूएस से मुंबई आ गई थीं। इसके अलावा उस दौरान की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई आने के बाद भी संजय ने पत्नी को खास तवज्जों नहीं दी थी। इतना ही नहीं, वे बीमार पत्नी और बेटी त्रिशाला को लेने एयरपोर्ट तक नहीं आए थे। इस बात का जिक्र यासिर उस्मान की किताब 'द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड्स बैड ब्वॉय संजय दत्त' में है। ऐसे में धीरे-धीरे रिचा और अंदर से टूटती गई। महज 32 साल की उम्र में 10 दिसंबर, 1996 को दुनिया छोड़कर चली गई थी और उनकी मौत कैंसर की वजह से हुई थी।