28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मुन्नाभाई’ की बीमारी ने बॉलीवुड की चिंता बढ़ाई, कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग अटकने के आसार

पहले लॉकडाउन की वजह से इन तीनों फिल्मों की शूटिंग ठप पड़ी थी। इससे पहले कि इनकी शूटिंग बहाल होती, संजय दत्त की बीमारी की खबर आ गई। अजय देवगन के अहम किरदार वाली 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' में संजय दत्त का फौजी का किरदार है। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल जून में शुरू हुई थी।

2 min read
Google source verification
कोरोना काल में 'मुन्नाभाई' की बीमारी ने बॉलीवुड की चिंता बढ़ाई, कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग अटकने के आसार

कोरोना काल में 'मुन्नाभाई' की बीमारी ने बॉलीवुड की चिंता बढ़ाई, कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग अटकने के आसार

मुंबई। कोरोना काल में सबसे बुरे दौर से गुजर रही फिल्म इंडस्ट्री को संजय दत्त की बीमारी से एक और झटका लगा है। हाल ही फेफड़ों के कैंसर का खुलासा होने के बाद संजय दत्त इलाज के लिए अमरीका रवाना होने वाले हैं। इससे उनकी निर्माणाधीन फिल्मों की शूटिंग पर ब्रेक लग सकता है। इनमें बड़े बजट की तीन फिल्में 'शमशेरा', 'केजीएफ 2' और 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' शामिल हैं। पहले लॉकडाउन की वजह से इन तीनों फिल्मों की शूटिंग ठप पड़ी थी। इससे पहले कि इनकी शूटिंग बहाल होती, संजय दत्त की बीमारी की खबर आ गई। अजय देवगन के अहम किरदार वाली 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' में संजय दत्त का फौजी का किरदार है। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल जून में शुरू हुई थी। इसका ज्यादातर हिस्सा कच्छ, मुम्बई, कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ, इंदौर और भोपाल में फिल्माया जा चुका है। फिल्म को सिनेमाघरों के बदले सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारने का फैसला किया जा चुका है, लेकिन निर्माण कार्य अटकने से इसका प्रदर्शन टलने के आसार नजर आ रहे हैं।

'केजीएफ 2' को करना होगा 'अधीरा' का इंतजार
कन्नड़ में बन रही पीरियड फिल्म 'केजीएफ 2' में संजय दत्त 'अधीरा' नाम के खलनायक का किरदार अदा कर रहे हैं। पिछले साल 29 जुलाई को संजय दत्त की 60वीं सालगिरह पर फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था। फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग के अलावा पोस्ट प्रोडक्शन और डबिंग का काम बाकी है। इसे हिन्दी, मलयालम, तमिल और तेलुगु में भी डब किया जाएगा। कन्नड़ के सुपर स्टार यश की इस फिल्म में रवीना टंडन भी नजर आएंगी।

'शमशेरा' में रणबीर कपूर के साथ
निर्माता आदित्य चोपड़ा की पीरियड फिल्म 'शमशेरा' में संजय दत्त और रणबीर कपूर के अहम किरदार हैं। इसमें अठारहवीं सदी के डाकू गिरोह की कहानी है, जो अपने अधिकारों और देश की आजादी के लिए ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ाई छेड़ता है। फिल्म को इस साल 31 जुलाई को सिनेमाघरों में उतारने की योजना थी, लेकिन मार्च से इसकी शूटिंग ठप पड़ी है।

कुछ और फिल्मों पर संशय
संजय दत्त को लेकर बनने वाली कुछ और फिल्मों पर संशय मंडरा रहा है। इनमें 'सर्किट' अरशद वारसी के साथ अनाम कॉमेडी फिल्म शामिल है, जिसमें संजय नेत्रहीन डॉन का किरदार निभाने वाले हैं। उनकी एक और कॉमेडी फिल्म 'डॉगहाउस' की शूटिंग फिलहाल शुरू नहीं हुई है। हॉरर कॉमेडी 'वर्जिन ट्री' में वे 'वर्जिन बाबा' का किरदार निभाने वाले हैं।

'सड़क 2' की डबिंग निपटाएंगे
रिपोट्र्स के मुताबिक इलाज के लिए अमरीका जाने से पहले संजय दत्त ने महेश भट्ट की 'सड़क 2' की डबिंग पूरी करने की इच्छा जताई है। यह काम इस हफ्ते शुरू हो सकता है। इस फिल्म का 28 अगस्त को सीधे डिजिटल प्रीमियर होने वाला है।