नई दिल्लीPublished: Sep 18, 2020 02:26:24 pm
Shweta Dhobhal
अभिनेता संजय दत्त बच्चों से मिलने दुबई पहुंच गए हैं। हाल ही में अभिनेता की पत्नी मान्यता दत्त ने एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें उनका पूरा परिवार नज़र आ रहा है। संजय के चेहरे पर बच्चों से मिलने की खुशी साफ देखी जा सकती है।
नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त अपनी पत्नी और बच्चों के साथ में दुबई में हैं। वह इन दिनों अपने परिवार के साथ ही वक्त बिता रहे हैं। दरअसल, उनके बच्चे काफी समय से दुबई में थे। जिसके बाद संजू हाल ही में उनसे मिलने दुबई पहुंच गए। सोशल मीडिया पर परिवार संग समय बिताते हुए संजय दत्त की कई तस्वीरें समाने आ रही हैं। जिसमें उनके चेहरे पर उनकी मुस्कुराहट से बच्चों से मिलने का आनंद साफ देखा जा सकता है।