
नई दिल्ली। बॉलीवुड में संजय दत्त (Sanjay Dutt) उन अभिनेताओं में से एक है जिनके जीवन में एक बार नही बल्कि कई बार उतार चढ़ाव आए है। जिसके चलते उनके सितारें कभी गर्दिश में पहुंचे तो कभी बुलंदियों को भी पार गए। इन दिनों लॉकडाउन पूरे देश में चल रहा है लोग अपने घरों में अपने आप को वयस्त रखने के लिए कुछ ना कुछ काम करने मे लगे हुए है। क्योकि काम पूरी तरह से ढप्प हो गया है अब तो हाल यह हो गया कि शूटिंग ना होने के चलते टीवी पर चलने वाले शो भी दोबारा से दिखाया जाने लगा है।
इसी दौरान संजू बाबा भी टीवी पर चलने वाले शो कपिल शर्मा के सेट पर नजर आए। जिसमें उन्होनें अपनी कुछ पुरानी यादो को शेयर किया।
संजय दत्त और मान्यता इस शो में अपनी फिल्म प्रस्थानम के प्रमोशन पर पहुंचे थे उस दौरान उन्होनें अपनी निजी जिन्दगी के बारे में भी बात की। और इसी बीच अपने बचपन का एक किस्सा शेयर करते हुए संजय दत्त ने शो में बताया कि एक बार उन्हें डाकुओं ने किडनैप करने की कोशिश की थी।
संजय दत्त ने बताया कि- 'रूपा डाकू का एक गैंग का एक समय काफी बोल बाला था और उन्ही के गैंग ने शूट करने के दौरान डाकूओं ने सेट पर कर धावा वोल दिया। उन्होनें मुझे पापा की गोद से छुड़ा कर अपने कब्जे में ले लिया और उन्होंने मेरे पापा सुनील दत्त (Sunil Dutt) से पूछा कि इस फिल्म में उन्होंने कितने पैसे लगाए हैं। जिसपर सुनील ने कहा 15 लाख रुपये। जिसके बाद रूपा डाकू ने पूछा कि अगर हम तुम्हारे बेटे को उठाकर ले जाएं तो कितना पैसे दोगे?' इस घटना के बाद सुनील दत्त डर गए और संजय दत्त और नरगिस को वापस मुंबई भेज दिया।
Updated on:
13 Apr 2020 11:46 am
Published on:
13 Apr 2020 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
