18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीच सड़क रोक दी संजू बाबा ने अक्षय की कार, सरेआम किया कुछ ऐसा कि दंग रह गए लोग!

हर कोई बॉलीवुड के संजू बाबा यानी कि संजय दत्त और अक्षय कुमार की दोस्ती से अच्छे से वाकिफ है

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jun 04, 2018

sanjy dutt akshay kumar

sanjy dutt akshay kumar

बॉलीवुड में दोस्ती और दुश्मनी दोनों के ही काफी मिसालें देखने को मिलती हैं। फिल्मी सितारो के चाहने वालों में भी ये जानने का क्रेज रहता है कि आखिर सेलिब्रिटीज के निजी जिंदगी में चल क्या रहा है। हाल ही में कुछ इसी तरह का किस्सा देखने को मिला जिसने लोगों का ध्यान अपनी और खीचा।

संजय दत्त ने रोकी अक्षय कुमार की कार
हर कोई बॉलीवुड के संजू बाबा यानी कि संजय दत्त और अक्षय कुमार की दोस्ती से अच्छे से वाकिफ है। हाल ही में दोनों की दोस्ती की एक और मिसाल लोगों को देखने को मिली जब दोनों सितारे सड़क पर खड़े होकर बात करने लगे। दरअसल अक्षय कुमार जुहू के एक होटल से दूसरे होटल की तरफ रवाना हो रहे थे। उसी दौरान संजय दत्त की वैनिटी वैन अक्षय कुमार के रास्ते में खड़ी थी। जैसे ही संजय ने अक्षय कुमार की गाड़ी को अपनी ओर आते देखा तो उन्होंने तुरंत ही गाड़ी को हाथ दिखाया। संजय दत्त को देख ड्रायवर ने गाड़ी रोकी और अक्षय कुमार बाहर आए। इसके बाद अक्की और बाबा ने कुछ देर तक आपस में बात की और एक दूसरे को गले लगाकर विदा किया। संजय दत्त और अक्षय कुमार को ऐसे रास्ते पर बात करते देख वहां पर भीड़ खड़ी हो गई और दोनों का अभिवादन करने लगी। लोगों को ऐसा लग रहा था कि वो किसी फिल्म का सीन देख रहे हों।

संजू से चर्चा में संजय दत्त
बताते चलें कि इन दिनों संजय दत्त अपनी लाइफ पर बन रही बॉयोपिक संजू के कारण काफी चर्चा में हैं। फिल्म में उनकी भूमिका रणबीर कपूर निभा रहे हैं। यह मूवी २९ जून को रिलीज होने वाली है। वहीं अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म केसरी की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। साथ ही वह हाउसफुल ४ में भी नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए फिल्म के निर्माताओं ने संजय दत्त से भी कॉन्टेक्ट किया है। हालांकि संजय दत्त के जवाब का पता अभी नहीं चल सका है।