
sanjay dutt unknown story when he want to take a ride of tanga
बॅालीवुड स्टार संजय दत्त के बारे में अब पूरा देश जानता है। फिल्म 'संजू' जब से रिलीज हुई है फैंस ने उनके बारे में कई बातें जान ली हैं। उनके जेल के सफर से लेकर उनके ड्रंग एडिक्शन तक हमने कई अनसुने पहलुओं को देखा और समझा। पर इन सबके बीच एक वक्त है जो बड़े पर्दे पर नहीं दिखाया गया और वो है उनका बचपन। संजय दत्त के बचपन के कुछ किस्से ऐसे हैं जो कभी सुनील दत्त ने मीडिया से शेयर किए थे। आज उन्ही में से एक किस्सा हम आपको सुनाने जा रहे हैं।
सुनील दत्त ने एक इंटरव्यू के दौरान संजय की जिंदगी का एक प्यारा किस्सा लोगों संग शेयर किया था। उन्होंने बताया कि, 'एक बार मैं मेरी पत्नी नरगिस और संजय पैरिस गए थे। उस दौरान संजू मात्र 3-4 साल के थे। उस वक्त हम वहां एक मीटिंग के सिलसिले में गए थे। सुबह का वक्त था और हम एक ओपन रेस्टोरेंट के बाहर क्लाइंट्स के आने का इंतजार कर रहे थे।
तभी अचानक संजय ने एक घोड़ा गाड़ी देख ली और वह उसपर बैठने की जिद करने लगे। हमने जब इस बात को टाला तो वह इतना चिड़चिड़ा गए कि पैरिस की सड़कों पर लोटने लगे।
ऐसा देख पैरिस की कुछ महिलाएं हमे देखकर मुंह बनाने लगी। उन्हें लगा कि हम बच्चे को मार-पीट रहे हैं। इस बात से नरगिस काफी एंबेरिस हो गईं। वो तो शुक्र है कि इतने में वह क्लाइंट्स आ गए और उन्होंने पूछा कि संजय ऐसा क्यों कर रहे हैं। पूरी बात बताने पर क्लाइंट्स ने कहा कि चलिए आज घोड़ा गाड़ी पर ही मीटिंग करेंगे। और इसी तरह पहली बार हमने तांगे पर बैठकर मीटिंग की और संजय ने उस गाड़ी का लुफ्त उठाया।'
Published on:
22 Jul 2018 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
