15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐश्वर्या की खूबसूरती को देख संजय दत्त भी हो गए थे उनके दीवाने, एक्ट्रेस से दूरी बनाने की दी थी चेतावनी

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के करोड़ों दीवाने हैं। आज भी ऐश्वर्या बला की खूबसूरत नज़र आती हैं। यही वजह थी कि बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेता ऐश्वर्या की खूबसूरती के आगे अपना दिल हार बैठे थे। कई अभिनेताओं संग ऐश्वर्या राय का अफेयर भी रहा। ऐश्वर्या के दीवानों की लिस्ट में एक्टर संजय दत्त का नाम भी शुमार है। जानिए ऐश्वर्या राय और संजय दत्त से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा।

2 min read
Google source verification
Sanjay Dutt was crazy on seeing aishwarya rai first time

Sanjay Dutt was crazy on seeing aishwarya rai first time

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी खुली किताब की तरह है। संजय दत्त ने अपनी जिंदगी कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। कुछ समय पहले उनकी बायोपिक संजू रिलीज़ हुई थी। जिसमें दर्शकों ने संजय दत्त की जिंदगी को और करीब से देखा। फिल्म में संजय दत्त की लव लाइफ का भी जिक्र किया गया था। फिल्म में बताया गया था कि अभिनेता की एक या दो नहीं बल्कि 300 गर्लफ्रेंड्स थीं। अभिनेता का दिल कई अभिनेत्रियों में आया था। जिसमें से एक थीं विश्व सुंदरी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन। बेहद ही कम लोग ऐश्वर्या राय और संजय दत्त के बारें में जानते हैं। आज हम आपको संजय और ऐश्वर्या से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा सुनाने जा रहे हैं।

कोल्डड्रिंक विज्ञापन से हुईं पॉपुलर

दरअसल, ये बात साल 1993 की है। जब संजय दत्त और ऐश्वर्या राय को एक मैगजीन के लिए कवर फोटोशूट करना था। उस दौरान ऐश्वर्या राय फिल्मों में नहीं आईं थीं। उन्होंने बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया था। साथ ही ना ही वो मिस वर्ल्ड बनी थीं। ऐश्वर्या राय ने कोल्डड्रिंक ब्रांड के विज्ञापन में काम किया था। जिसके बाद वो काफी पॉपुलर हो गई थीं। एड में उनके साथ आमिर खान और महिमा चौधरी भी थे।

यह भी पढ़ें- बी ग्रेड फिल्मों को छोड़ मान्यता दत्त ने रचाई थी 19 साल बड़े संजय दत्त से शादी, दिलचस्प है दोनों की लव-स्टोरी

कोल्डड्रिंक विज्ञापन में ऐश्वर्या को देख संजय दत्त हो गए थे दीवाने

संजय दत्त और ऐश्वर्या को फिल्म मैगजीन सिनेब्लिट्ज के लिए शूट करना था। विज्ञापन होने के बाद एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने ऐश्वर्या राय का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि कोल्डड्रिंक के विज्ञापन में ऐश्वर्या को देखकर उनके होश उड़ गए थे। जब उन्होंने ऐश्वर्या को पहली बार देखा था तो उनकी खूबसूरती देख उनके होश ही उड़ गए थे। संजय दत्त ने कहा था कि 'ये खूबसूरत लड़की कौन है?'

यह भी पढ़ें- टीना मुनीम संग ऋषि कपूर की बढ़ती नज़दिकियां देख भड़क उठे थे Sanjay Dutt, शराब पीकर पहुंचे थे मारने

ऐश्वर्या राय संग नजदिकियां बढ़ाने पर संजय दत्त को रोका

यह फोटोशूट फिल्म मैगजीन ‘सिनेब्लिट्ज’ के लिए था। फोटोशूट के दौरान एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने इस बात का भी खुलासा किया था कि वो ऐश्वर्या को कोल्डड्रिंक के ऐड में देखकर होश खो बैठे थे। संजय दत्त ने बताया था कि जब उन्होंने ऐश्वर्या को पहली बार देखा था तो वो हक्का-बक्का रह गए थे और बोले थे- 'ये खूबसूरत लड़की कौन है? संजय दत्त की दोनों बहने जानती थीं कि वो संजय दत्त ऐश्वर्या राय को पसंद करने लगे हैं। उन्होंने संजय दत्त को चेतावनी दी थी कि वो ना तो ऐश्वर्या को फूल भेजें और ना ही उनसे उनका नंबर मांगे।

ऐश्वर्या राय संग की संजय दत्त ने दो फिल्में

ऐश्वर्या राय की खूबसूरती की तारीफ करते हुए संजय दत्त ने कहा था कि अगर वो सड़क पर खड़ी हो जाएं तो गाड़ियों की लंबी कतार उनके आगे खड़ी हो जाएगी। लेकिन संजय दत्त का मानना था कि अगर ऐश्वर्या फिल्मों में आईं तो उनकी खूबसूरती गायब हो जाएगी, क्योंकि इंडस्ट्री का हिस्सा बनते ही कलाकार मैच्योर होने लगता है। संजय दत्त ने ऐश्वर्या संग दो फिल्में की हैं। जिसमें से एक 'शब्द' और दूसरी है 'हम किसी से कम नहीं।'