3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजय दत्त ने इस अंदाज मे मनाया अपने बेटे-बेटी का बर्थडे, देखें PHOTO

संजय दत्त ने शहरान और इकरा के बर्थ डे पर शेयर की ये फोटो

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Oct 21, 2019

sunny_deol_apologies_to_babita_phogat_wrestler_1.jpg

नई दिल्ली। बॅालीवुड के मशहूर कलाकार संजय दत्त अपने बच्चों का 9वां जन्मदिन मना रहे हैं।संजू बाबा ने अपने लाड़लो के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर कीं उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मेरे लिए अपने प्यारे बच्चों के साथ समय बिताने से खुशी का पल कोई और नहीं होता, शहरान और इकरा हैप्पी बर्थडे।

वहीं संजय की दूसरी पत्नी और बच्चों की मां मान्यता दत्त ने भी अपने बच्चों के साख अपनी तस्वीर साझा की है। तस्वीर शेयर करने के साथ मान्यता ने लिखा हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे बच्चों, भगवान हमेशा आपको खुुश रखे।

View this post on Instagram

The bond of love & togetherness! #Rakshabandhan

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

बताते चलें संजय ने पहली शादी ऋचा शर्मा से की थी लेकिन साल 1996 में ब्रेन ट्यूमर से उनकी मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद संजय पूरी तरह से टूट गए थे। जिसके बाद उनके पिता ने उनको दूसरी शादी करने लिए कहा। साल 2008 में संजय ने मान्यता से दूसरी शादि की। इसके दो साल बाद उनके ट्विन्स बच्चे हुए। जिनका जन्मदिन परिवार धूम धाम से मना रहा है।