30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भंसाली की ‘इंशाअल्लाह’ में कुछ ऐसा होगा सलमान- आलिया का किरदार, उम्र में दिखेगा 27 साल का फासला

Sanjay Leela Bhansali की फिल्म 'Insha Allah' में सलमान खान और आलिया भट्ट कुछ इस तरह का किरदार अदा करेंगे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 18, 2019

भंसाली की 'इंशाअल्लाह' में कुछ ऐसा होगा सलमान- आलिया का किरदार, उम्र में दिखेगा 27 साल का फासला

भंसाली की 'इंशाअल्लाह' में कुछ ऐसा होगा सलमान- आलिया का किरदार, उम्र में दिखेगा 27 साल का फासला

Sanjay Leela Bhansali की फिल्म 'Insha Allah' इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म से पहली बार एक्टर Salman Khan और एक्ट्रेस Alia Bhatt एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। लेकिन फिल्म साइन करने के बाद से लगातार लोग स्टार कास्ट को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। सभी का कहना है की दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर अजीब लगेगी।

लेकिन अब ऐसी कास्ट चुनने को लेकर असल सच्चाई सामने आई है। 'इंशाअल्लाह' की कहानी कुछ ऐसी है जिसमें ऐसे एज गैप वाले स्टार कास्ट को लेना जरूरी था। खबरों के मुताबिक 'इंशाअल्लाह' की कहानी में सलमान और आलिया भट्ट की एज गैप को जस्ट‍िफाइ किया जाएगा।

आलिया और सलमान के बीच उम्र के फासले का ध्यान रखकर ही कहानी बनाई गई है। फिल्म में सलमान एक मिड‍िल एज ब‍िजनेसमैन का किरदार निभाएंगे। सलमान का किरदार 1997 में आई उनकी फिल्म जब प्यार किसी से होता है जैसा भी होने की बात कही जा रही है। आलिया और सलमान के बीच करीब 27 साल का एज गैप है।

इससे पहले भी बेमेल जोड़ी जैसे सवालों को लेकर आल‍िया ने कहा था, 'भंसाली एक विजनरी डायरेक्टर हैं। लोग बिना कुछ सोचे समझे जज करने लगते हैं। भंसाली एक प्लान कर रहे हैं और इस बेमेल कास्टिंग की एक खास वजह है। मैं सलमान खान के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैंने भी नहीं सोचा था कि मेरी और सलमान की बेमेल जोड़ी कभी एक साथ काम करेगी।'