
salman and Aishwarya
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली और सुपरस्टार सलमान खान 20 साल बाद एक रोमांटिक प्रोजेक्ट के लिए साथ आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म का नाम 'हम दिल दे चुके सनम 2' है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। सलमान इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के लिए कैटरीना कैफ को लेना चाहते हैं। लेकिन संजय लीला भंसाली इस पर राजी नहीं हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस रोमांटिक फिल्म में भंसाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को कास्ट करना चाहते हैं। ज्ञातव्य है कि भंसाली और दीपिका ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। वहीं सलमान अपनी को-स्टार के तौर पर कैटरीना को लेना चाहते हैं। हालांकि अभी तक फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम की घोषणा नहीं की गई है।
चर्चा तो ये भी है कि भंसाली अपने इस प्रोजेक्ट के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन को भी मनाने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि 20 साल पहले आई फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में सलमान के साथ ऐश्वर्या ही लीड रोल में थीं। बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर के नामों पर भी विचार किया गया। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग इस साल सितंबर के आसपास शुरू होगी। इस मूवी को सलमान और भंसाली मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म अगले वर्ष यानी 2020 में रिलीज हो सकती है।
Published on:
04 Mar 2019 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
