
sanju
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘संजू’ रिलीज़ होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच रही है। मूवी ने दुनियाभर में लगभग 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। साथ ही मूवी के सभी किरदारों की जमकर तारीफ भी हुई है। वहीं संजू एक्टर रणबीर कपूर की अब तक की फिल्मों में सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। संजय दत्त के जीवन पर आधारित इस फिल्म का नया वीडियो सॉन्ग 'मुझे चांद पे चलो' रिलीज हुआ है। इसमें अभिनेत्री करिश्मा तन्ना और रणबीर कपूर की जबरदस्त बोल्ड कैमिस्ट्री है।
करिश्मा बेहद बोल्ड अवतार में हैं
बता दें कि अभी तक मूवी के कई गाने रिलीज हो चुके हैं। इस बार करिश्मा तन्ना, विकी कौशल और रणबीर कपूर का नया गाना रिलीज हो चुका है। इसमें रणबीर और करिश्मा की बोल्ड कैमेस्ट्री को दिखाया गया है। इसके बोल हैं ‘मुझे चांद पे ले चलो।’ इस गाने में संगीत ए आर रहमान का है और इस गाने को निकिता गांधी ने गाया है साथ ही इरशाद कामिल ने इस गाने के बोल लिखे हैं। गौरतलब है कि इस मूवी का यह वीडियो सॉन्ग 1 मिनट 17 सेकेंड का है।
‘संजू’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म
बता दें कि इस फिल्म में संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर ने निभाई है साथ ही इनके लुक की खूब तारीफ भी की गई है। फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला है। वहीं हिरानी की यह मूवी इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
Published on:
15 Jul 2018 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
