25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SANJU NEW POSTER: मिलिए संजय के खास दोस्त से, विक्की कोशल निभा रहे खास ये किरदार

फिल्म का एक नया पोस्टर सामने आया है।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

May 29, 2018

SANJU NEW POSTER: तो यह हैं संजय के खास दोस्त से, विक्की कोशल निभा रहे खास ये किरदार से...

SANJU NEW POSTER: तो यह हैं संजय के खास दोस्त से, विक्की कोशल निभा रहे खास ये किरदार से...

राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' को लेकर इनदिनों काफी चर्चा चल रही है। हर दिन फिल्म से जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आ रही है। अब फिल्म का एक नया पोस्टर सामने आया है। खास बात यह है कि इस पोस्टर से एक्टर विक्की कौशल का लुक सामने आया है। इस फिल्म में वह संजय यानि रणबीर कपूर के दोस्त का किरदार अदा करेंगे।

फिल्म के नए पोस्टर में दो दोस्तों का याराना देखने को मिल रहा है। हाल में निर्देशक राजकुमार हिरानी ने इस पोस्टर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ''विक्की कौशल से मिलिए. एक बेहतरीन एक्टर जिनके साथ काम करने में मजा आया. वे संजू के बेस्ट फ्रेंड का रोल निभा रहे हैं। 2 दिन बाद 30 मई को संजू का ट्रेलर आएगा। '' पोस्टर में रणबीर कपूर की तरह विक्की कौशल का लुक भी एकदम बदला हुआ है। यकीनन अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि यह विक्की कौशल हैं। पोस्टर में दोनों मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें, जिस दोस्त की बात पोस्टर में हो रही है वह कुमार गौरव हैं। कहा जाता है जब संजय दत्त इंडस्ट्री में नए आए थे तब वे अपने दोस्त गौरव के काफी करीब थे। दोनों के इस बॉन्ड को डायरेक्टर ने फिल्म में दिखाया है। अब तक इस फिल्म से जुड़े 2-3 पोस्टरर्स जारी हो चुके हैं।

कुछ दिन पहले ही संजू का नया पोस्टर सामने आया था जिसमें सोनम कपूर और परेश रावल भी नजर आ चुके हैं। फिल्म में सोनम कपूर टीना मुनीम वहीं परेश रावल सुनील दत्त के किरदार में दिखाई देंगे।

संजू के टीजर पर राजकुमार हिरानी का बयान
फिल्म के टीजर को लेकर उन्होंने कहा, 'बॅायोपिक पूरी तरह से एक अलग दैत्य है, क्योंकि आपका इस पर पूरा नियंत्रण नहीं होता। जब आप एक नई पटकथा लिखते हैं, जैसा और कहानियों में होता है, तो आपका इस पर पूरा नियंत्रण होता है। यह अपकी कहानी होती है। आप जैसा चाहे वैसा अपने किरदारों को मोड़ दे सकते हैं। बॅायोपिक के साथ ऐसा नहीं है।'

फिल्म में दिखेंगी संजय से जुड़ी कई अनसुनी बातें
उन्होंने आगे बताया,' हम कल्पना के आधार पर कहानी नहीं लिख पाते और सबसे अच्छी बात यह रही कि संजय ने हमें उनकी कहानी और किस्सों तक पहुंचने में मदद की। हिरानी ने कहा, दशर्क संजय से जुड़े कुछ राज जानने की उम्मीद कर सकते हैं, जिनके बारे में उनके ड्रग लेने के दिनों में और जेल में होने के दौरान खूब बातें की गई।'