1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजय ने रणबीर को बचपन में गिफ्ट की ऐसी चीज,ऋषि का फूटा गुस्सा! कहा-मत बिगाड़ मेरे बेटे को…

रणबीर बचपन में संजय दत्त को अपना आइडल मानते थे। जी हां, हाल में एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने इस बात का खुलासा किया।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jun 20, 2018

rishi kapoor, ranbir kapoor and sanjay dutt

rishi kapoor, ranbir kapoor and sanjay dutt

फिल्म 'संजू' को लेकर आए दिन बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। रणबीर कपूर स्टारर 'संजू' में वह संजय दत्त की का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के कारण रणबीर कपूर और संजय दत्त का रिश्ता काफी मजबूत हो गया है। दोनों के बीच अब गहरी दोस्ती है। पर आपको बता दें यह दोस्ती नई नहीं काफी पुरानी है। रणबीर बचपन में संजय दत्त को अपना आइडल मानते थे। जी हां, हाल में एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने इस बात का खुलासा किया।

एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने कहा,' मैंने उन्हें पहली बार कश्मीर में देखा था। वह पापा (ऋषि कपूर) के साथ साहिबां (1993) की शूटिंग कर रहे थे। मैं संजय दत्त की छवि से बहुत प्रभावित थे। संजय दत्त की पहली छवि ऐसी थी कि एक लंबा चौड़ा आदमी जिसके लंबे बाल थे और उसने कानों में ईयररिंग्स पहन रखे थे। रणबीर ने आगे बताया, 'उन दिनों मेरी बहन रिद्धिमा अपनी अलमारी में सलमान खान के पोस्टर लगाया करती थी और मैं संजय सर के। उन्होंने मुझे मेरे बर्थडे पर हार्ले डेविडसन मोटरबाइक दी थी। वह मुझे देर रात अपनी फरारी में घुमाने ले जाया करते थे। पर्दे पर उनका किरदार निभा कर लगता है कि जैसे जिंदगी ने अपना एक क्रम पूरा कर लिया हो।'

रणबीर ने बताया कि जब उनके पिता को पता चला कि संजय दत्त ने उन्हें हार्ले डेविडसन तोहफे में दी है तो वे बहुत भड़क गए थे। उन्होंने संजय दत्त को बुलाया और कहा, 'मेरे बेटे को बिगाड़ना बंद करो। इसको तेरे जैसा मत बना।'

गौरतलब है कि संजू फिल्म 29 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में रणबीर के अलावा अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, दिया मिर्जा, परेश रावल, मनीषा कोईराला भी मुख्य किरदार में हैं।

PM मोदी को भी मात दे गए आमिर खान, चीन के राष्ट्रपति को इस तरह से बनाया अपना मुरीद