27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान, शाहरुख, रणबीर, अमिताभ पर बायोपिक बनी तो क्या होंगे नाम, संजू बाबा ने बताए टाइटल

संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में बताया है कि अगर सलमान, शाहरुख, रणबीर, अमिताभ पर बायोपिक बनी तो उनके क्या होंगे नाम।

less than 1 minute read
Google source verification
prassthanam box office collection day 1 sanjay dutt

prassthanam box office collection day 1 sanjay dutt

मुंबई। बालीवुड स्टार संजय दत्त की हाल ही में 'प्रस्थानम' मूवी रिलीज हुई है। मूवी को दर्शकों का ठीक-ठाक रेस्पोंस मिल रहा है। उनकी इस मूवी को करण देओल की 'पल पल दिल के पास' और सोनम कपूर की 'द जोया फैक्टर' से प्रतिस्पर्धा करनी पड़ रही है। इसी दौरान संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में बताया है कि अगर सलमान, शाहरुख, रणबीर, अमिताभ पर बायोपिक बनी तो उनके क्या होंगे नाम।

संजय दत्त ने कुछ इस तरह से बॉलीवुड सुपरस्टार्स की बायोपिक के नाम सुझाए हैं। सलमान की बायोपिक का नाम 'टाइगर', शाहरुख की बायोपिक का नाम 'बादशाह', रणबीर की मूवी का नाम 'दिलवाला' और अमिताभ बच्चन की बायोपिक का नाम 'महाराजा' बताया है।

आपको बता दें कि संजय दत्त के पास इस समय फिल्मों की लाइन लगी है। इनमें 'केजीएफ चैप्टर 2' है जो 2020 में रिलीज होगी। 'द गुड महाराजा', 'सड़क 2', 'पानीपत', 'तोरबाज' जैसी मूवीज में संजू बाबा का दमदार रोल बताया जा रहा है।