
sanya-malhotra-want-to-do-dance-film-with-hrithik-roshan
आमिर खान ( Aamir khan ) की फिल्म 'दंगल' ( Dangal ) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सान्या मल्होत्रा ( Sanya Malhotra ) आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui ) स्टारर फिल्म 'फोटोग्राफ' में नजर आई थीं, अब अनुराग बसु की फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के साथ दिखेंगी। सान्या को डांस से काफी लगाव है और वह अक्सर अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर विडियोज शेयर करती रहती हैं। अब वह डांस लवर्स के बीच काफी फेमस हो गई हैं।
सान्या का डांस के लिए प्यार काफी उम्र से ही शुरू हो गया था। वह हर फैमिली गैदरिंग, पार्टियों और शादियों में डांस करती थीं। जल्द ही उनकी यह हॉबी, पैशन में बदल गई और उन्होंने खुद को बैले, फ्रीस्टाइल और जैज में खुद को ट्रेन किया। सान्या का नया डांस वीडियो भी मिस नहीं करने वाला है। उनके पोस्ट पर ऋतिक रोशन ने 'आउटस्टैंडिंग' कॉमेंट किया जो कि खुद एक बेहतरीन डांसर हैं।
सान्या से जब पूछा गया कि क्या वह ऋतिक के साथ कोई डांस फिल्म करना चाहेंगी तो उन्होंने कहा कि यह किसी सपने के पूरे होने जैसा होगा। ऋतिक एक बेहतरीन डांसर हैं और वह डांस फिल्म करना चाहती हैं एवं खुद को डांस करते हुए बिग स्क्रीन पर देखना चाहती हैं।
Published on:
30 Apr 2019 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
