
Sapna Choudhary
Sapna Choudhary सपना चौधरी के हरियाणवी सॉन्ग (Sapna Choudhary Khot Song Out) 'खोट' के बोल अमनराज गिल ने लिखे हैं। हरियाणवी गाने 'खोट' का म्यूजिक वीडियो मनी शेरगिल ने निर्देशित किया है। अक्सर अपने गानों में देसी अंदाज में नजर आने वाली सपना चौधरी इस सॉन्ग (Sapna Choudhary Haryanvi Khot Song) में मॉर्डन अंदाज में नजर आई।
Sapna Choudhary का लेटेस्ट सॉन्ग 'खोट' रिलीज: सपना चौधरी ने अपने लेटेस्ट सांग 'खोट' में ब्लैक कलर की जींस और टॉप पहना है। सपना के लुक में कलरफुल स्टोन से जड़ी हुई जैकेट ने लगा दिए चार चांद। इसके अलावा सपना ने कई मॉर्डन ड्रेस पहनी है, जिसमें वह काफी हॉट और बोल्ड दिख रही हैं।
हाई पोनी, कानों में गोल्डन इयररिंग्स और गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला चश्मा मचा रहा है इंटरनेट पर तहलका। इस सॉन्ग में सपना बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में दिखीं। सटल मेकअप में सपना चौधरी का परफेक्ट लुक देखकर दीवाने हो रहे है फैंस।
सपना चौधरी क्यों हैं फैंस के बीच फेमस: आखिकार डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के इतने फैंस क्यों हैं। आपको बता दें कि सपना के डांस (Sapna Choudhary dance) लेकर उनकी अदाओं के दीवाने हैं लोग। इसके साथ ही उनके सोशल मीडिया पोस्ट और वीडियो (Sapna Choudhary video) ने भी उन्हें काफी पॉपुलैरिटी दिलाने में मदद की है।
सपना के हर एक इंस्टाग्राम (Sapna Choudhary instagram) फॉलोअर्स का एक अलग फैन बेस है, और वे सभी इस पोस्ट को देखने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं। इसी बीच सपना का यह नया गाना 'खोंट' (khot song) रिलीज हो गया है जिसपर फैन्स अपना प्यार लूटा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडिस को रिया चक्रवर्ती से कंपेयर कर......
सोशल मीडिया पर छा गया है सपना चौधरी का गाना 'खोट': सोशल मीडिया (social media) यूजर्स इस गाने को एक्सप्लोर कर रहे हैं। हाल ही में सपना (Sapna Choudhary) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स (Sapna Choudhary instagram) पर एक वीडियो पोस्ट किया। दरअसल, सपना ने इस पोस्ट के जरिए अपने फैन्स को नए गाने की जानकारी दी थी। अपनी मदमस्त अदाओं से सभी को दीवाना बना लेती हैं सपना चौधरी। सपना चौधरी (Sapna Choudhary haryanvi song) हरियाणा की जानी-मानी सिंगर और डांसर (Sapna Choudhary dance) हैं। सपना चौधरी आए दिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। ये तस्वीरें शेयर होते ही तेजी से वायरल हो जाती हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary video) ने अपने गानों से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है।
सपना ने अपने नए गाने 'खोट' (Sapna Choudhary khot song) में न सिर्फ डांस किया बल्कि गाया भी है। सपना के साथ अमन राज गिल ने इस गानों को अपनी आवाज से सजाया है। सपना इस वीडियो में बिंदास डांस करती नजर आ रही हैं। इस सॉन्ग में सपना और फैज अली का रोमांटिक अंदाज में दिखाया गया है, जोकि फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है।
यह भी पढ़ें: बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों के बाद अब रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाएंगे
फैंस को सपना का सॉन्ग आ रह है पसंद: सपना चौधरी के सॉन्ग 'खोट' (Sapna Choudhary khot song) की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो में सपना अपनी अदाओं से दर्शकों को दीवाना बनाने में एक बार फिर से कामयाब हो गई हैं। फैंस को हमेशा सपना के गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है। सपना (Sapna Choudhary video) को देखने की चाहत फैंस को बेकरार कर देती है। सपना के सॉन्ग 'खोट' के वीडियो (Sapna Choudhary viral video) पर लगातार कई यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं। अब तक 4973 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
Updated on:
16 Nov 2022 02:54 pm
Published on:
16 Nov 2022 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
