10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘यमला पगला दीवाना 3’में अब सपना करेंगी आइटम सॉन्ग

‘यमला पगला दीवाना 3’में अब सपना करेंगी आइटम सॉन्ग

2 min read
Google source verification
‘यमला पगला दीवाना 3’में अब सपना करेंगी आइटम सॉन्ग

सलमान खान का सबसे ज्यादा विवादित शो बिग बॉस के घर में जो भी कंटेस्टेंट आता है वो पॉपुलर हो ही जाता है। वो भले ही विनर बने या न बने बिग बॉस या न बने उनको हर तरफ से काम के आॅफर अपने आप आने लगते हैं।

‘यमला पगला दीवाना 3’में अब सपना करेंगी आइटम सॉन्ग

यहां तक कि उनके सामने फिल्म इंटस्ट्री के बड़े-बड़े ऑफर्स की लाइन लग जाती है। कुछ ऐसा ही हो रहा है बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के साथ। सपना सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेन्द्र की आने वाली फिल्म ‘यमला पगला दीवाना 3’ में अपनी अदाओं का जादू बिखेरती दिखेंगी।

‘यमला पगला दीवाना 3’में अब सपना करेंगी आइटम सॉन्ग

गौरतलब है कि, ‘फिल्म के निर्माताओं ने धर्मेंद्र के साथ एक जबरदस्त गाना प्लान किया है। जिसमें ‘बिग बॉस 11’ से मशहूर हुईं सपना चौधरी थिरकती दिखेंगी। फिल्म के इस खास गाने के लिए सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही इस बात का फैसला भी कर लिया जायेगा कि इस गाने को कब शूट किया जाये। जब तक इस गाने का नाम फाइनल नहीं किया जाता है तब तक इसे ड्रीम गर्ल सॉन्ग के नाम से पुकारा जायेगा।’

‘यमला पगला दीवाना 3’में अब सपना करेंगी आइटम सॉन्ग

आपको बता दें कि फिल्म ‘यमला पगला दीवाना 3’ का आखिरी शेड्यूल हाल में ही पूरा किया गया है। इस फिल्म का अधिकतर सीन मुंबई में ही पूरी की गई है। सपना के फैंस उनकी इस खबर को सुन बेहर ही खुश हैं।