
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी विवादों में घिर गई हैं। सपना चौधरी को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। अभिनेत्री के खिलाफ दहेज प्रताड़ना (FIR Against Sapna Choudhary) का केस दर्ज किया गया है।
सपना चौधरी और उनके भाई कर्ण और मां के खिलाफ पलवल के महिला थाने में दहेज मांगने और मारपीट करने के लिए गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा सपना चौधरी की भाभी ने दर्ज कराया है।
आरोप है कि हरियाणी डांस क्वीन ने दहेज में क्रेटा गाड़ी मांगी और कार ना मिलने पर पीड़िता के साथ मारपीट की, जिसमें उनके भाई और मां ने भी उनका साथ दिया।
यह भी पढ़ें- आमिर खान के हाथ से ले गए शाहरुख खान ये बड़ा प्रोजेक्ट !
फिलहाल, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बावजूद किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। सपना चौधरी की भाभी ने महिला थाने में दी शिकायत में कहा है कि वर्ष 2018 में उसकी शादी नजफगढ़ दिल्ली के रहने वाले सपना चौधरी के भाई कर्ण के साथ हुई थी।
आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और उसके साथ कई बार मारपीट की गई, लेकिन जब उसे बेटी हुई तो उसके ससुराल वालों ने बेटी के छूछक में क्रेटा गाड़ी की मांग की जाने लगी।
सपना की भाभी ने आगे बताया कि उनके पिता ने 3 लाख नकद व सोना चांदी कपड़े दिए, लेकिन फिर भी उसके ससुराल वालों की दहेज की मांग पूरी नहीं हुई और वह उसे क्रेटा गाड़ी लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे।
उन्होंने आगे बताया 2020 में 26 मई को उसके पति ने शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। करीब 6 महीने पहले वह अपने पिता के घर पलवल आ गई, दिल्ली के जिस होटल में शादी का आयोजन किया गया, उसका किराया भी 42 लाख था, लेकिन शादी के बाद से ही उस पर अन्य चीजों का दवाब बनाया जाने लगा, जिसकी शिकायत उन्होंने महिला थाना पुलिस को दी।
पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। डीएसपी सतेंदर पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- एयरहोस्टेस के साथ डांस कर रहे थे इमरान हाशमी
Published on:
04 Feb 2023 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
