
Sapna Pabbi
मुंबई। कई बेडरूम सीन्स वाली मूवी खामोशियां में बोल्ड अवतार में नजर आईं एक्ट्रेस सपना पब्बी जल्द ही एक वेबसीरीज में नजर आएंगी। सपना की ये वेबसीरीज 'ब्रीद' नाम से रिलीज होगी। इसके बाद सपना की अगली मूवी होगी 'ड्राइव'। यह मूवी 2 मार्च को रिलीज होगी।
A post shared by Sapna Pabbi (@sapnapabbi_sappers) on
सपना पब्बी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जोरदार खुलासा किया। सपना के अनुसार 'खामोशियां' मूवी में कई बेडरूम सीन्स थे। इसकी जानकारी जब उन्हें दी गई तो उन्होंने अपने पिता से इसके बारे में बात की। उनके पापा ने बेडरूम सीन्स वाली बात सुनी और चुप रहे।
A post shared by Sapna Pabbi (@sapnapabbi_sappers) on
यह भी पढ़ें : DID: जब ट्रैफिक पुलिस के इशारे पर थिरक उठे बाबा रामदेव और मिथुन चक्रवर्ती ..स्टेज पर मचाया धमाल!
सपना का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह एक्र्टेस बनेंगी। बचपन से उनका सपना एयर होस्टेस बनने का था। लेकिन उनके पिता ऐसा नहीं चाहते थे।
सपना ने तर्क दिया कि प्रियंका चोपड़ा 'एतराज' मूवी में और करीना कपूर 'कुर्बान' में ऐसे ही सीन्स कर चुकी हैं। पूरी बातचीत में सपना के पिता ने इस सवाल को लेकर हां में जवाब तो नहीं दिया, लेकिन मना भी नहीं किया।
सपना बताती हैं कि उनके पिता देसी हैं। उनके घर में आते ही टीवी हो या संगीत सब बंद कर दिया जाता है। फिलहाल सपना अपनी वेबसीरीज 'ब्रीद' में व्यस्त हैं। इस वेबसीरीज में आर माधवन और अमित साद भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
We're not done yet @gqindia 🔙🖤💣
A post shared by Sapna Pabbi (@sapnapabbi_sappers) on
अनिल कपूर के साथ टीवी सीरियल '24' में नजर आईं सपना की एक बॉलीवुड मूवी 2 मार्च को रिलीज होगी। 'ड्राइव' नाम की इस मूवी का जोनर कॉमेडी है। इस मूवी में सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन लीड भूमिकाओं में हैं।
A post shared by Sapna Pabbi (@sapnapabbi_sappers) on
सपना पब्बी ने पिछले साल जीक्यू मैगजीन के लिए भी फोटोशूट करवाया था। ये बोल्ड फोटोशूट भी उस समय काफी सुर्खियों में रहा।
📸@prateekpatel_ 💇🏻 @eikashb 💄 @mannyajoshi 👗@rianasaini
A post shared by Sapna Pabbi (@sapnapabbi_sappers) on
Published on:
26 Jan 2018 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
