
Sara Ali Khan Cycling
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को बहुत ही कम टाइम हुआ फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में कदम रखे हुए लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी बड़े स्टार से कम नहीं है। इंस्टाग्राम (Instagram) पर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या लाखों में है। सारा अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में वह अपने भाई इब्राहिम के साथ मुंबई की सड़कों पर सायक्लिंग (Sara Ali Khan Cycling) करती नजर आई थीं। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सायक्लिंग की तस्वीरों को सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया है। इन फोटो में सारा अली खान और इब्राहिम मुंह पर मास्क लगाकर साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में सारा अली खान (Sara Ali Khan) जहां ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं, तो वहीं, इब्राहिम अली खान भी स्पोर्ट्स के कपड़ों में नजर आ रहे हैं। दोनों की तस्वीरें अब इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं और लोग इनपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
सारा अली खान के साथ-साथ उनके भाई इब्राहिम भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ आए दिन शेयर करते रहते हैं। टिक टॉक (Tik Tok) बैन होने से पहले उन्होंने भी कई सारी वीडियोज़ बनाई थीं। वहीं, बात करें सारा अली खान की फिल्मों (Sara Ali Khan Movies) की तो आखिरी बार वह फिल्म 'लव आज कल' (Love Aaj Kal) में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर कार्तिक आर्यन भी लीड रोल में थे। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। वहीं आने वाली फिल्मों में सारा के पास कुली नबंर 1 है। इसमें उनके साथ एक्टर वरुण धवन लीड रोल में हैं।
View this post on InstagramA post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
Published on:
11 Jul 2020 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
