
Sara Ali Khan
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ड्रग केस के बाद एक बार सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव हो चुकी हैं। अब वो फिर से अपनी फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी सक्रिय हैं। पिछले दिनों वो कुली नंबर 1 को लेकर वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ दिखाई दी थीं। कुली नंबर 1 क्रिसमस पर रिलीज हो रही है ऐसे में दोनों स्टार्स फिल्म के प्रमोशन्स में लगे हैं। इसी बीच सारा अपने एक पुराने किस्से को लेकर चर्चाओं में हैं। दरअसल एक बार सारा को डांस करते देखकर लोगों ने उन्हें भिखारी समझ लिया था और लोग उन्हें पैसे देकर निकलने लगे थे।
सारा अली खान कई बार अपने बचपन की तस्वीरें साझा करती रहती हैं। बॉलीवुड डेब्यू करने से पहले सारा का वजन बेहद ज्यादा था। जिसको लेकर कई किस्से वो कई बार शेयर कर चुकी हैं। ऐसी ही एक कहानी एक बार उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान बताई थी। सारा ने जूम से बातचीत में बताया था कि बचपन में वो पापा सैफ अली खान, मम्मी अमृता सिंह और भाई इब्राहिम खान के साथ किसी शॉप गई थी। लेकिन सारा दुकाने के अंदर नहीं गई बल्कि वो बाहर सड़क पर डांस करने लग गई। इस दौरान वहां से निकलने वाले लोगों ने उन्हें भिखारी समझ लिया और पैसे देने शुरू कर दिए। सारा ने उस वक्त अपने डांस से काफी पैसे जमा कर लिए थे।
जब सैफ और अमृता दुकान से बाहर आए तो उन्हें पता चला कि सारा डांस करके पैसे जुटा रही थीं। उन्हें बताया गया कि लोगों को वो बेहद प्यारी लगी इसलिए पैसे दिए। वहीं अमृता ने उस वक्त कहा कि लोगों ने इसे असली भिखारी समझ लिया इसलिए पैसे देकर चले गए। सारा का ये किस्सा आज भी बहुत यादगार है। बता दें कि सारा बहुत जल्द आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी में दिखाई देंगी। इसमें उनके साथ धनुष स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे।
Published on:
20 Nov 2020 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
