
'चमेली की शादी' का बनेेगा रीमेक, चुलबुले अंदाज में नजर आएंगी अमृता की बेटी सारा
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने देशव्यापी लॉकडाउन में सकारात्मक बने रहने के अपने मूल मंत्र को अपने प्रशंसकों संग साझा किया है। सारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह बेज कलर के एक ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं। अपने इस लुक के लिए सारा ने चेहरे पर मेकअप हल्का रखा है और उन्होंने अपने बाल बांध रखे हैं।
अपनी इस खूबसूरत तस्वीर के साथ सारा लिखती हैं, 'अपने दिमाग को काबू में रखें और आत्मा को मुक्त कर दें। स्टेहोम स्टेसेफ स्टेपॉजिटिव।' सारा ने हाल ही में अपने बचपन की एक प्यारी सी तस्वीर को भी साझा किया था और इस बात का खुलासा किया था कि वह हमेशा से ही ‘अपने सपनों की रानी’ रही हैं।
View this post on InstagramControl your mind & free your spirit 🧠💞 #stayhome #staysafe #staypositive 🌞🤗🍑💥
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
अभिनय की बात करें, तो सारा पिछली बार इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन भी थे। आने वाले समय में वह ‘कुली नंबर वन’ के रीमेक में वरुण धवन के साथ दिखेंगी। सारा फिल्म ‘अतरंगी रे’ में अक्षय कुमार व धनुष के साथ भी काम करती नजर आएंगी।
Published on:
07 May 2020 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
