
अब तक के सफल करियर पर Sara Ali Khan ने इन्हें दिया धन्यवाद
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) भी अपनी सौतेली मां करीना कपूर ( Kreena Kapoor ) के नक्शेकदम पर चल रही हैं। करीना को इंडस्ट्री में ड्रेसिंग सेंस के लिए पहचाना जाता है। ठीक वैसे ही सारा भी अपनी ड्रेसिंग सेंस के चलते पॉपुलर हो रही हैं। यह बात अलग है कि कई बार उनको अपने फैशन सेंस के लिए यूजर्स से खरी-खौटी सुननी पड़ती है। हाल ही ऐसा हुआ। सारा फटी जीन्स और यलो टॉप में स्पॉट हुई। सारा की जीन्स के साथ-साथ उनकी टी-शर्ट के रंग को भी लोगों ने निशाना बनाया। इस पर यूूजर्स ने लिखा कि दीवाली नजदीक है कोई इस गरीब को कपड़े दान में दे।'देश वाकई में मंदी से गुजर रहा है'
वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'जीन्स कहां है पॉकेट में, बॉम्ब ब्लॉस्ट हुआ क्या?' एक और यूजर ने लिखा, 'देश वाकई में गरीबी से गुजर रहा है।' इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, 'नवाबों के पास कपड़े नहीं ओह।'
किस तरह हैंडल करेंगी सारा?
हालांकि, सारा पहले कह चुकी हैं कि अगर वह कभी ट्रोलिंग जैसी किसी घटना का शिकार होती हैं तो वह इसे बेहतरीन तरीके से हैंडल करेंगी। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि वह इसे कैसे संभालती हैं।
अलग हो गए सारा-कार्तिक
वहीं, सारा को लेकर खबरें हैं कि वह और उनके र्यूमर्ड बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन अलग हो गए हैं। एक वेबसाइट के मुताबिक, दोनों ने करियर पर फोकस करने के लिए यह फैसला लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के अलग होने का कारण पर्सनल से ज्यादा प्रोफेशनल है। दोनों ही अपने कॅरियर की ऊंचाइयों पर हैं और काफी प्रयासों के बाद भी अपने बिजी शेड्यूल से दोनों के लिए साथ में समय निकालना मुश्किल था।
इन फिल्मों में आएंगी नजर
बात करें सारा अली के वर्कफ्रंट की तो वह 'कुली नंबर 1' में वरुण धवन के साथ और 'लव आजकल 2' में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी।
Published on:
19 Oct 2019 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
