
Sara ali khan
सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर अपना एक फोटो शेयर किया है। जिसमें वे लंहगे में नजर आ रही है, इस फोटो को अभी तक करीब 12 लाख से अधिक फैंस लाइक कर चुके है। सारा की मासूमियत ओर दिलकश अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे है। उन्होंने इस फोटो के केप्शन में लिखा है। दिल, दिमाक ओर आत्मा पर lockdown नहीं लगा है।
देश में लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ चुका है, ऐसे में लोग अपने घरों में कैद है। लेकिन इस बीच बॉलीवुड एक्टर अपने खास अंदाज से सोशल मीडिया के माध्यम से दर्शकों के बीच बने रहकर उनका मनोरंजन कर रहे है।ऐसे में सारा अली खान ने शानदार अंदाज में फोटो शेयर किया है। जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है। उन पर यह अन्दाज काफी जम रहा है। सारा अली खान लव आज कल 2 में नजर आई थी, इसके बाद भी उनकी कई फिल्में आनेवाली है, लेकिन फिलहाल लॉक डाउन के कारण शूटिंग बंद है।
View this post on InstagramOur hearts, minds and souls aren’t in lockdown 💭🕊🗝🆓 #stayhome #staystrong #staypositive #staysafe
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
Published on:
15 Apr 2020 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
