21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जरा हटके जरा बचके की रिलीज से पहले अजमेर शरीफ की दरगाह पहुंची सारा अली खान, फिल्म के लिए मांगी दुआ

Sara Ali Khan : सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल लीड रोल में हैं। इस बीच एक्ट्रेस फिल्म की रिलीज से पहले अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाने पहुंची।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

May 22, 2023

sara_ali_khan_reached_ajmer_sharif_dargah_and_prayed_for_film_zara_hatke_zara_bachke_before_its_release.png

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। फिल्म अगले महीने जून में रिलीज हो रही है। इससे पहले सारा अली खान राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह पर पहुंची। उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाई। इस बीच एक्ट्रेस का अजमेर शरीफ दरगाह पर जियारत करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि सारा अली खान ने मिंट ग्रीन सलवार सूट पहना था। जबकि उन्होंने दुपट्टा से अपने सिर को ढक रखा था और धूप का चश्मा पहन रखा था। इस वीडियो को एक पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें सारा दरगाह की एक दीवार पर धागा बांधते और प्रार्थना करती नजर आ रही हैं। जब एक्ट्रेस दरगाह के अंदर जाती हैं तो उनके आसपास कई फैंस को देखा गया। हालांकि इस दौरान सुरक्षाकर्मी भी एक्ट्रेस के साथ में रहे।

वहीं एक तस्वीर में सारा अली खान फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की रिलीज से पहले हाथ जोड़कर दुआ मांगती नजर आ रही हैं। जाहिर है कि ये पहली बार नहीं एक्ट्रेस पहले भी साल 2021 में अपनी मां अमृता सिंह के साथ अजमेर शरीफ दरगाह का दौरा कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपने सफर की तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें मां-बेटी की जोड़ी ने एथनिक वियर में पेयर किया था। पोस्ट के कैप्शन में सारा ने लिखा था, 'जुम्मा मुबारक।'

यह भी पढ़े - बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर फिल्म बनने जा रहा ये मशहूर डायरेक्टर, ये होगा टाइटल

गौरतलब है कि सारा अली खान हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर मुंबई लौटी हैं। अब एक्ट्रेस अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन में जुट गई हैंं। इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। जो अब रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में सारा पहली बार विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। फिल्म की स्टार कास्ट में शारिब हाशमी और राकेश बेदी भी हैं। मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज की यह फिल्म 2 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़े - संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' से OTT डेब्यू जा रहे फरदीन खान, पूरी हुई शूटिंग