
Sara Ali Khan Radhika Madan
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' (Angrezi Medium) को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस फिल्म में राधिका के अलावा इरफान खान (Irrfan Khan) और करीना कपूर खान (kareena Kapoor) भी मुख्य भूमिका में है। बताया जा रहा है कि राधिका इस फिल्म में इरफान की बेटी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म 'पटाखा' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली राधिका अपनी अपकमिंग मूवी को लेकर बातचीत में कई खुलासे किए हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राधिका ने बताया कि उनके रोल नेपोटिज्म नजर आ सकती थी। फिल्म के निर्माता दिनेश विजान उनका रोल किसी स्टार किड को देना चाहते थे। राधिका ने बताया कि कितनी मुश्किल से उन्होंने इस रोल के लिए निर्माता-निर्देशकों को मनाया। वो इस रोल के लिए ढेर सारे ऑडिशन्स तक देने को तैयार हैं। तब कहीं जाकर उन्हें रोल मिला।
हालांकि उन्होंने यह नहीं दिया कि ये वाकया फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' से जुड़ा हुआ है। बता दें कि इस फिल्म में सारा अली खान की एंट्री को लेकर बहुत शोर उठ रहा था। ऐसी खबरें आ रही थीं कि सारा फिल्म में इरफान की बेटी का किरदार निभा सकती है। ऐसे में राधिका मदान का बिना नाम लिए इशारा साफ तौर पर सारा पर ही सवाल खड़े करता है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होने जा रही है।
Published on:
04 Sept 2019 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
