28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सारा ने दिखाया दिशा पाटनी को बाहर का रास्ता, इस बड़े प्रोजक्ट में विराट कोहली संग आएंगी नजर

पिछले साल 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा अली खान ने अपनी शुरुआती फिल्मों से खूब शहोरत बटोरी।

2 min read
Google source verification
sara-ali-khan-replaces-disha-patani-for-a-brand-endorsement

sara-ali-khan-replaces-disha-patani-for-a-brand-endorsement

Shraddha Kapoor और Shruti Haasan को दो ब्रांड से रिप्लेस करने के बाद ऐसी चर्चा है कि Sara Ali Khan ने Disha Patani को एक स्पोर्ट्स ब्रांड से आउट कर दिया है। पिछले साल 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा अली खान ने अपनी शुरुआती फिल्मों से खूब शहोरत बटोरी। अब जल्द ही सारा, इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल 2'(Love Aaj Kal) में नजर आएंगी। फिल्म में उनके अपोजिट कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) होंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिशा और स्पोर्टस कंपनी ने मिलकर यह फैसला किया कि अब एग्रीमेंट को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। जिसके बाद दिशा ने दूसरे ब्रांड के साथ डील साइन कर ली। अगर शुरुआती दौर में सब कुछ सही चलता है तो स्पोर्टस ब्रांड दूसरे कॉमिर्शियल के लिए विराट कोहली को भी अप्रोच करेगा। हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।

बता दें कि हाल में ऐसी भी चर्चा रही कि 'बागी 3' में सारा, दिशा को रिप्लेस कर रही हैं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड किरदार में नजर आएंगे। हालांकि अभी तक फिल्म की लीड एक्ट्रेस से जुड़ी किसी भी तरह की घोषणा नहीं की गई है।