
Sara Ali Khan
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। उन्होंने 'केदारनाथ' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। पहली ही फिल्म से उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। वह सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं, ऐसे में लोग उन्हें फिल्मों में कदम रखने से पहले ही जानते हैं। यही वजह है कि उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्हें इंस्टाग्राम पर 34 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वह फैंस के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जाता है।
अब सारा अली खान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह बिकिनी में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उन्होंने पिंक और व्हाइट कलर की बिकिनी पहनी हुई है जिसके ऊपर उन्होंने स्नेक प्रिंट वाली शर्ट कैरी की है। इस पूरे आउटफिट में उनका लुक स्टनिंग लग रहा है। तस्वीरों में वह अपने मैसी बालों के साथ पोज़ देती नजर आ रही हैं। उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)
इस पोस्ट को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, ‘आंखें वह बयां कर देती हैं, जो आपके होंठ कहने से डरते हैं। अगर आप कुछ छुपाना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि आप कहीं और देखें।’ सारा की इस पोस्ट पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही, फैंस उनकी कमेंट कर जमकर तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब सारा ने अपनी बिकिनी तस्वीरें शेयर की हों, इससे पहले भी वह कई बार बिकिनी में कहर ढा चुकी हैं।
सारा अक्सर काम से ब्रेक लेकर वेकेशन पर जाती रहती हैं। कई बार वह फैमिली के साथ तो कई बार दोस्तों के साथ जाती हैं। कुछ वक्त पहले वह मालदीव गई थीं। यहां से भी उन्होंने अपनी कई हॉट तस्वीरें शेयर की थीं। जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान पिछली बार फिल्म ‘कुली नंबर 1' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन लीड रोल में थे। डेविड धवन द्वारा डायरेक्टिड यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। अब सारा अली खान 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार और धनुष नजर साथ नजर वाली हैं। इसके अलावा, वह 'द इमोर्टल अश्वत्थामा' और 'नखरेवाली' में भी दिखाई देंगी।
Published on:
21 Aug 2021 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
