
सारा अली खान ने विंटर ड्रेस में शेयर की तस्वीरें, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ
नई दिल्ली: फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग होने के कारण उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह फैल जाती हैं। अपनी स्टाइलिंग से लोगों की तारीफें बटोरनें वाली सारा ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं।
सारा ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Sara Ali Khan Instagram) से शेयर किया है। तस्वीरों में वह विंटर सीजन के हिसाब से तैयार हुई हैं। सारा ने ग्रे कलर की हूडी के साथ ब्लैक एंड व्हाइट कलर की थाई हाई स्टॉकिन्स पहनी हुई हैं। बालकनी में बैठी हुईं सारा पोज़ दे रही हैं और उनके पीछे खूबसूरत शाम का नजारा देखने को मिल रहा है। साथ ही, फैंस को उनका ये स्टाइलिश अंदाज काफी पसंद आ रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, 'स्वेटर डेज़ और विंटर हेज़। सरसों का साग और गोल्डन रेज।'
सारा के इस पोस्ट पर अब तक सात लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, फैंस कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इससे पहले सारा अपनी फैमिली के साथ मालदीव वेकेशन के लिए गई थीं। वहां से सारा ने अपनी कई बिकिनी तस्वीरें शेयर की थीं। सारा की बिकिनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।
वर्क फ्रंट की बात करें सारा अली खान की हाल ही में 'कुली नं 1' फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन लीड रोल में थे। फिल्म को ऑडियंस द्वारा मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म को वरुण धवन (Varun Dhawan) के पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। इसके अलावा सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ एक्टर अक्षय कुमार लीड रोल में हैं।
Published on:
29 Jan 2021 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
