31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

First Review: बॉलीवुड सेलेब्स ने देखी सारा की फिल्म ‘केदारनाथ’, दिए ऐसे रिएक्शन

'केदारनाथ' को देखने के बाद सेलेब्स द्वारा दिए गए फर्स्ट रिव्यू सामने आ गए हैं।  

less than 1 minute read
Google source verification
sara ali khan

sara ali khan

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म 'केदारनाथ' की स्पेशल स्क्रीनिंग बुधवार रात मुंबई में रखी गई। स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की। फिल्म में सारा अली खान के साथ एक्टर सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में हैं। 'केदारनाथ' को देखने के बाद सेलेब्स द्वारा दिए गए फर्स्ट रिव्यू सामने आ गए हैं। उन्होंने सारा की फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है।

एक्टर अर्जुन रामपाल ने डायरेक्टर अभिषेक कपूर की शानदार कोशिश की तारीफ की है। वहीं फिल्म के क्लाइमेक्स में उन्हें सारा का अभिनय काफी पसंद आया है। अर्जुन ने ट्वीट कर लिखा, 'केदारनाथ देखी। खूबसूरत फिल्म है। सभी ने बेहतरीन अदाकारी की। सारा अली खान क्लाइमेक्स में अमेजिंग हैं। सुशांत हमेशा की तरह अच्छे लगे हैं। जाएं और फिल्म देखें।'

अर्जुन के अलावा सुजैन खान ने सारा को गॉर्जियस न्यू टैलेंट बताया। उन्होंने इंस्टा पर लिखा, 'एक शानदार कहानी, गॉर्जियस न्यू सुपर टैलेंट सारा अली खान आ चुकी हैं। सुशांत शानदार हैं। केदरानाथ ने मेरे दिल को छू लिया।'

वहीं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने भी सारा की तारीफ में लिखा, 'बस WOW कह सकता हूं। इस फिल्म को फिल्माना आसान नहीं था। अभिषेक कपूर ने ये कर दिखाया।'

राहुल ढोलकिया ने लिखा, 'केदारनथा देखी। रॉनी स्क्रूवाला इंवाइट करने के लिए शुक्रिया। गट्टू, सुशांत और टीम को शुभकामनाएं।'