12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

करीना की सौतेली बेटी सारा के बढ़े नखरें, मेकअप के बाद सेट पर करती हैं ये काम?

करीना की सौतेली बेटी सारा के बढ़े नखरें, मेकअप के बाद सेट पर करती हैं ये काम?...

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Sep 20, 2017

Sara_Ali_Khan

Sara_Ali_Khan

करीना की कपूर की सौतेली बेटी सारा अली खान बॉलीवुड फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म अभिषेक कपूर निर्देशित कर रहे हैं और सारा के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल निभा रहे हैं। लेकिन हाल में जो खबरें आ रही हैं वो थोड़ी चौंकाने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा अली खान से उनके टीम के सारे कू मेंबर्स परेशान हैं। अब आप सोच रहे होंगे आखिरकार सारा ने ऐसा क्या किया? तो आपको बता दें कि सारा ने कुछ नहीं किया लेकिन उनके नखरे इतने है कि उनके कारण हमेशा शूट में देरी हो जाती है। बताया जा रहा है कि सारा हमेशा फिल्म सेट पर देरी से आती हैं। वहीं वह तैयार होने में भी काफी समय लेती हैं। सूत्रों के अनुसार, सारा अपने ड्रेस और लुक को लेकर काफी सलेक्टिव रहती हैं। वो ज्यादातर अपने लुक में बदलाव करवाती रहती हैं। उनके ड्रेस और मेकअप को लेकर नखरों की वजह से शूटिंग में देरी होती है।

इसके अलावा चर्चा यह भी है कि सारा अपने मेकअप और लुक की सेल्फी फोन पर किसी को भेजती हैं। तस्वीर भेजने के बाद उसके रिएक्शन का इंतजार करती हैं। सारा के इन नखरों की वजह से पूरा क्रू परेशान है। इस मामले पर डायरेक्टर ने भी सारा से बात करने की कोशिश की। लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। फिल्म के सेट पर सारा की मनमानी जारी है।

फिल्म केदारनाथ का हाल ही में पहला पोस्टर रिलीज हुआ था। पोस्टर में भगवान शिव, केदारनाथ मंदिर, हिमालय पर्वत के अलावा एक पिट्ठू दिख रहा था। इससे पहले फिल्म का 18 सेकंड का एक मोशन पोस्टर जारी हुआ था। यह फिल्म साल 2013 में उत्तराखंड में आई बाढ़ त्रासदी पर आधारित है। यह फिल्म जून 2018 को सिनेमाघरों में आएगी।

बता दें कि सारा अली खान सैफ और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं। वह 24 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिंव रहती है और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग भी है। वह अपने हर लुक तस्वीरें अपने फैंस के साझा करती रहती हैं।