
sara ali khan
नई दिल्ली। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सारा अली खान अपने अभिनय के साथ साथ खास अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। और समय समय पर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैंस से जुड़ी रहती हैं। हाल में सारा अली खान ने असम के मशहूर कामाख्या देवी के मंदिर की तस्वीरें शेयर की थीं। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थीं। लेकिन सारा की तस्वीरों को देखकर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे थे और धर्म को लेकर सवाल कर रहे हैं।
सारा ने कामाख्या मंदिर के सामने खड़े होकर तस्वीरे ली थी जिसे रविवार को शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सारा अली खान वाइट सूट के साथ असम का ट्रडिशनल गमछा गले में डाला हुआ था और और माथे पर लाल तिलक लगाए नजर आ रही हैं। सारा के इस अंदाज की तस्वीर को देख उनके फैन्स काफी खुश हुए। लेकिन कुछ लोगों ने कॉमेंट सेक्शन में सारा के धर्म को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए।
सारा अली खान के कामाख्या देवी मंदिर पहुंचने पर जहां कुछ लोगों ने इसकी काफी तारीफ की है, वहीं कुछ लोग सारा के मुस्लिम होने के बावजूद मंदिर जाने की आलोचना कर रहे हैं और उनके धर्म पर सवाल उठा रहे हैं।
सारा भले ही मुस्लिम परिवार से जुड़ी हैं, लेकिन वे सभी धर्मों का पालन समान रूप से करती आ रही हैं। वो कभी गणेश उत्सव में देखी गई है तो कभी दुर्गा पंडाल में जाती हुई नजर आई हैं। फरवरी के महीने में सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ अजमेर शरीफ की दरगाह में भी गई थीं। सारा ने अजमेर से भी अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं।
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्होंने साल 2018 में आई फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलिवुड डेब्यू किया था। जिसमें सुशांत सिंह राजपूत उनके ऑपोजिट नजर आए थे। इसके बाद उनकी रणवीर सिंह के साथ की फिल्म 'सिंबा' रिलीज हुई थी। 2020 में सारा की 2 फिल्में कार्तिक आर्यन के साथ 'लव आज कल' और वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर 1' रिलीज हुई थीं। अब सारा जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आने वाली हैं।
Published on:
12 Jul 2021 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
