नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने फिल्म 'केदारनाथ' से अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद से ही सारा को दर्शकों का काफी प्यार मिलता है। कुछ ही फिल्मों में नजर आने वालीं सारा की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। ऐसे में वह जो भी तस्वीरें शेयर करती हैं, वह तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। अब सारा अपनी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पहुंचीं। यहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।
Sunny Leone ने रेड ड्रेस में हॉट तस्वीरें शेयर करते हुए कहा- रात को सो नहीं पाती हूं क्योंकि...
खुद सारा ने दरगाह की अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट (Sara Ali Khan Instagram) से शेयर कीं। तस्वीरों में वह अपनी मां अमृता सिंह के साथ नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों ने एक जैसे कपड़े पहन रखे हैं। दोनों ने ट्रेडिशनल लुक अपनाया हुआ है और कोविड को ध्यान में रखते हुए मास्क का भी इस्तेमाल किया है। तस्वीरें शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, 'जुम्मा मुबारक।' उनकी पोस्ट पर दो घंटे के अंदर ही 7 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही, फैंस कमेंट कर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
My baby and her mommy🥺❤️#SaraAliKhan #AmritaSingh pic.twitter.com/FEeEaO3Be1
— Mukku (@teresivaa_) February 26, 2021
सारा को अक्सर मंदिर और मस्जिद जाते हुए देखा गया है। बता दें कि हाल ही में सारा के पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक बार फिर पिता बने हैं। करीना कपूर ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। उनका बेटा हुआ है। ऐसे में पूरी फिल्म इंडस्ट्री दोनों को बधाई दे रहे हैं। वहीं, सारा अली खान गुरुवार को सैफ और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के घर के बाहर स्पॉट हुई थीं। उनके हाथों में कई सारे तोहफे भी देखने को मिल रहे थे। ऐसे में कहा जा सकता है कि सारा ने अपने नन्हे भाई के लिए तोहफे खरीदे।
beauty💖 #SaraAliKhan pic.twitter.com/t7guEga4GO
— amyra✫ (@Omehermaa) February 20, 2021
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में सारा अली खान की फिल्म 'कुली नं 1' फिल्म रिलीज हुई थी। डेविड धवन द्वारा डायरेक्टिड इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन (Varun Dhawan) लीड रोल में थे। कोविड के कारण फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया था। हालांकि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके अलावा, सारा डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष लीड रोल में होंगे।