scriptSara Ali Khan will never call Kareena Kapoor mother, know the reason | करीना कपूर को सारा अली खान कभी नहीं बुलाएंगी मां, जानिए वजह | Patrika News

करीना कपूर को सारा अली खान कभी नहीं बुलाएंगी मां, जानिए वजह

locationनई दिल्लीPublished: Feb 06, 2022 11:21:12 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

सैफ और करीना ने जब एक-दूसरे को अपना बनाया था, तो उस दौरान एक्टर के बच्चे भी बड़े हो चुके थे। उनकी बेटी सारा अली खान उस वक्त 17 साल की थीं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि सारा अली खान करीना को कभी भी मां कह कर नहीं बुलाती

kareena-sara.jpg
सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी को कई साल बीत चुके हैं। इस जोड़े को कई कपल्स अपना आइडल मानते हैं। हालांकि, इनकी फैमिली लाइफ आम लोगों जैसी होकर भी आम नहीं है। सैफ और करीना ने जब एक-दूसरे को अपना बनाया था, तो उस दौरान एक्टर के बच्चे भी बड़े हो चुके थे। उनकी बेटी सारा अली खान उस वक्त 17 साल की थीं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.