
इंडस्ट्री के लोगों को लेकर एक्ट्रेस Sargun Mehta ने किया बड़ा खुलासा
पंजाबी फिल्मों से लेकर हिंदी फिल्मों और म्यूजिक एल्बम्स में अपनी दमदार पहचान बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस सरगुन मेहता (Sargun Mehta) को आखिरी बार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'कठपुतली' (Cuttputlli) में देखा गया था, जिसमें उन्होंने एक शख्स पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी, जिसको खूब पसंद किया गया था। वहीं सरगुन अब दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म 'बाबे भंगड़ा पौंदे ने' (Babe Bhangra Paunde Ne) में नजर आ रही हैं, जो हाल में रिलीज हुई है। इसी खास मौके पर एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री से जुड़े लोगों पर एक बड़ा खुलासा किया है। सरगुन मेहता की खासियत ये है कि वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन प्रोड्यूसर भी हैं। सरगुन मेहता ने शुरूआत से ही फिल्म हो या कोई प्रोजेक्ट हमेशा ही अपनी च्वाइस को पहले रखा है।
सरगुन ने मेल डॉमिनेटिंग इंडस्ट्री के कई राज खोले
सरगुन एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो सुनी-सुनाई बातों पर विश्वास नहीं करती। सरगुन ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि 'इंडस्ट्री में उन्हें लड़की होने के नाते कई तरह के स्ट्रगल्स का सामना करना करना पड़ा'। सरगुन ने फिल्म इंडस्ट्री के कई कड़वे राज खोलते हुए बताया कि 'एक औरत होने के नाते उस इंडस्ट्री में काम करना जो पूरी तरह से आदमियों के बनाए रूल्स से चलती है ये बेहद मुश्किल होता है। आपको बहुत हल्के तरह से लिया जाता है'।
महिला होने के चलते आपको हल्के में लेते हैं लोग
एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि 'लेकिन मैं कोशिश करती हूं कि इसे एक अच्छी सोच से देख सकूं। जब उन्हें लगता है कि मुझे कुछ नहीं आता और उन्हें लगता है कि वो मुझे बहला लेंगे। उन्हें नहीं पता होता कि मुझे उनसे ज्यादा पता है। मैं अपनी पूरी रिसर्च करके आती हूं और ये उन्हें सरप्राइज कर जाता है। उन्हें लगता है कि इसे तो राइड पर ले जाओ और पटा लो, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता मैं अपनी नॉलेज से उन्हें मात दे देती हूं'।
यह भी पढ़ें: ऐसे दुनिया के सामने आई थी Athiya Shetty-KL Rahul की लव स्टोरी!
सभी को फेस करने पड़ते हैं चैलेंजेस
सरगुन मेहता बता करते हुए आगे बताती हैं कि 'मुझे लगता है कि हमेशा आपको जो अपना कमजोर प्वाइंट लगता है। आप उसे अपना स्ट्ऱॉन्ग स्ट्रैंथ बना सकते हैं तो, जब वो आपको हल्के में लें आप उन्हें मजा चखा दो'। एक्ट्रेस का मानना है कि 'ऐसा नहीं कि केवल लड़कियां ही चैलेंजेस फेस करती हैं। लड़कों के भी अपनी ही तरह के अलग चैलेंजेस होते हैं'।
आपको कोई जीतता हुआ नहीं देख सकता
सरगुन ने कहा कि 'किसी और तरह से उन्हें भी किसी ना किसी चुनौती का सामना करना पड़ता होगा। वजह ये है कि हम ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां कोई आपको जीतता हुआ नहीं देख सकता'। सरगुन ने कहा कि 'जब मुझे कोई एडवाइस देता है मैं अपने कान बंद रखती हूं, क्योंकि इधर उधर की सुन कर अपना काम नहीं बिगाड़ सकती'।
यह भी पढें: लोगों पर कितना डर हावी कर पाईं Janhvi Kapoor, क्या दर्शकों को पसंद आई Katrina Kaif की भूतियापंती?
Updated on:
04 Nov 2022 03:10 pm
Published on:
04 Nov 2022 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
